नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस बजट में किसानों, युवाओं, नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान किए गए हैं। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।
बजट के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा आज यानी बुधवार को बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि विपक्ष ने बजट में भेदभाव का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि बुधवार को संसद परिसर में बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अमिताभ कांत ने बजट को बताया ‘प्रगतिशील’
नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जी20 के शेरपा अमिताभ कांत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमिताभ कांत ने इसे प्रगतिशील, व्यावहारिक और दूरदर्शी बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने तीन दशक का रोडमैप तैयार किया है। अमिताभ कांत के अनुसार आने वाले समय में रोजगार के अवसर पैदा करने में यह बजट काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ किसी एक निर्धारित योजना के तहत ही नहीं बल्कि एमएसएमई, स्टार्टअप और पर्यटन के तहत भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उल्लेखनीय कदम- जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह बजट समावेशी विकास, सतत विकास और आर्थिक लचीलेपन को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा, ‘यह बजट भारत की आकस्मिक जरूरतों के साथ साथ बुनियादी ढांचे के विकास, तकनीकी नवाचार और सामाजिक कल्याण के लिए एक मजबूत ढांचा भी तैयार करता है। यह बजट पूरी तरह से समृद्धि और निष्पक्षता की ओर इशारा करता है। यह सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह उल्लेखनीय कदम साबित होगा।’
बिहार के लिए अतिरिक्त मदद मिलने पर ये बोले सीएम नीतीश कुमार
बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे। हमने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके। केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा’।
‘बजट से लघु उद्योगों के लिए प्रगति की खुलेगी राह’
पीएम मोदी के अनुसार, ‘इस बजट से व्यापारियों, लघु उद्योगों को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन पर भी बल है, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगारों को पैदा करना हमारी सरकार की पहचान रही है। आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है। इस बजट में सरकार ने एमप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव का एलान किया है।’
प्रधानमंत्री ने बजट को बताया- शक्ति देने वाला बजट
प्रधानमंत्री ने बजट 2024 को लेकर कहा कि ‘ये शक्ति देने वाला बजट है। ये किसानों-युवाओं को प्रगति की राह पर ले जाना वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये उनकी आर्थिक प्रगति में निरंतरता का बजट है। ये युवाओं को अनगिनत मौके देने वाला बजट है। इस बजट से मिडिल क्लास को नई ताकत मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’
‘बजट से किसानों को जमीनी स्तर पर फायदा नहीं’
केंद्रीय बजट 2024 पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘केंद्र को यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए।’
‘महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया गया’
केंद्रीय बजट 2024 पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में)कुछ भी नहीं है। किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है।’
बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, ‘अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए, अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?’ अखिलेश ने कहा कि ‘जब तक किसान और नौजवानों की पक्की नौकरी का इंतजाम नहीं होगा तब तक जनता को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचेगा।’
विपक्ष की ऐसी रही बजट पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्रीय बजट पर कहा, ‘नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है। इनका अपना विज़न कुछ नहीं है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है अब देखना होगा कि ये अमल में कैसे लाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved