देश राजनीति

विपक्ष को नहीं मिलेगा डिप्टी स्पीकर, सरकार सहयोगी दलों को उपकृत करेगी

 

नई दिल्ली। एनडीए (NDA) ने विपक्ष (Opposition) को डिप्टी स्पीकर (deputy speaker) का पद देने से इनकार कर दिया है, साथ ही भाजपा (BJP) ने कहा कि लोकसभा (Lok Sabha) में अध्यक्ष (peaker) पद उसके पास रहेगा, जबकि सहयोगी दलों को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाएगा। दो दिन पहले कांग्रेस की ओर से डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की मांग की थी और मांग नहीं माने जाने पर विपक्ष ने उम्मीदवार उतारने की बात कही थी। अब भाजपा ने स्पष्ट कह दिया है कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए के पास रहेगा। भाजपा के कोटे से स्पीकर और सहयोगी दल को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाएगा। गौरतलब है कि तेदपा स्पीकर पद की मांग को लेकर अड़ी है। उधर पार्टी ने तेदपा व अन्य सहयोगी दलों को मनाने का जिम्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा है।

अब चुनाव के जरिए फैसला
परंपरानुसार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है और विपक्ष स्पीकर के लिए सत्ता पक्ष को सहयोग देता है, जिससे स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हो जाता है, लेकिन सरकार के इस फैसले से अब दोनों ही पदों कें लिए चुनाव की संभावना है।

Share:

Next Post

0.001% भी लापरवाही हुई है तो… NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र से मांगा जवाब

Tue Jun 18 , 2024
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र को कड़ी फटकार लगाई. शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि किसी की ओर से थोड़ी सी भी लापरवाही से पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. नीट मामले में […]