नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा चूक मामले पर विपक्षी गठबंधन ने जहां एक तरफ जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया तो वहीं बीजेपी का कहना है कि इसमें विपक्ष की ही भूमिका सामने आएगी. बीजेपी सांसद बृज लाल का कहना है कि इस मामले में विपक्षी पार्टी का ही नाम सामने आएगा और फिर वे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. सांसदों का काम सत्र के दौरान डिबेट में हिस्सा लेना होता है. इंडिया गठबंधन में आपस में फूट है. उपराष्ट्रपति अपमान करते हैं. मिमिक्री करते हैं और यह इनका फ्रस्ट्रेशन है.
बीजेपी सांसद बृज लाल ने कहा कि संसद का सत्र शुरुआत में ठीक चल रहा था लेकिन बाद में इन लोगों ने हंगामा किया. सभापति के आसन, वेल पर पहुंचे. ऐसे में स्पीकर और चेयरमैन के पास इनके सस्पेंड करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वे तो खुद सस्पेंड होना चाहते थे. विपक्ष कभी इकट्ठा नहीं हो सकता है. इन सब में छत्तीस का आंकड़ा है. ये ऊपर से भले दिखावा करें पर कभी इकट्ठा नहीं हो सकते हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस दिन गैलरी से कूदने की घटना घटी थी, उस दिन भी दो घंटे सदन चला था, लेकिन पता नहीं कहां से क्या इंस्ट्रक्शन हुआ और ये घटना घटी और उसके बाद डिसरप्शन हुआ. तुरंत हाई लेवल जांच का आदेश दिया गया और सिक्योरटी जांच सीआरपीएफ के डीजी के नेतृत्व में शुरू की गई. पहले भी कई घटनाएं ऐसी घटी हैं. अभी-अभी कर्नाटक में एक व्यक्ति एक घंटा से ज्यादा कर्नाटक असेंबली में बैठा रहा और किसी को पता ही नहीं चला.
सांसद बृज लाल के मुताबिक, विरोध के लिए बहाना ढूंढ रहे विपक्षी को बहाना चाहिए था वो संसद में कूदने से मिल गया. तीन राज्यों में हार के बदला के लिए इनको कुछ चाहिए था. ये नियम का उल्लंघन करके सदन में वीडियोग्राफी करते हैं. बाहर मिमिक्री करके सदन का मजाक उड़ाते हैं. इससे लो लेवल क्या हो सकता है? उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं. कर्नाटक में सदन में एक आदमी बैठा रहा वो सिक्योरिटी लेप्स नहीं है क्या?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved