नई दिल्ली: विपक्ष (Opposition) के INDIA गठबंधन की अगली बैठक मुंबई (Mumbai) में 31 अगस्त को होनी है. ये इस देशव्यापी गठबंधन (nationwide coalition) की तीसरी बैठक है, जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं. इस बीच जिन अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है उनमें गठबंधन का लोगो, झंडा और बाकी विषय शामिल हैं. इनमें सबसे अहम यह है कि गठबंधन की पार्टियां सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर व्यक्तिगत हमले (personal attacks) नहीं करेगा और सरकार की नीतियों पर ही उन्हें घेरेगा.
सूत्रों के मुताबिक, रैली (rally) हो या फिर अन्य कोई मौका इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करेगा. सरकार (Goverment), बीजेपी (BJP) की नीति, विफलता और काम के आधार पर ही हमले बोलेगा. क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि विपक्ष द्वारा जब पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया गया है, तब दांव उल्टा पड़ा है ऐसे में अब हर चीज़ को मापा जा रहा है.
इसके अलावा मुंबई में 31 अगस्त, 1 सितंबर को होने वाली बैठक में गठबंधन का झंडा फाइनल होगा. गठबंधन का झंडा एक ही होगा जो रैलियों, प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य जगहों पर इस्तेमाल हुआ. अभी के प्रस्ताव के मुताबिक, ये तिरंगा की तरह ही हो सकता जिसमें अशोक चक्र को हटाया जा सकता है. हालांकि, इसपर अभी फैसला होना बाकी है.
भले ही गठबंधन का एक झंडा हो लेकिन राजनीतिक दल अपनी सीटों, राज्यों में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे. मुंबई में होने वाली बैठक के बाद सितंबर के बाद इंडिया गठबंधन की देशव्यापी रैलियां शुरू होंगी. हर रैली में विपक्ष के 6-7 बड़े नेता, मुख्यमंत्री और अन्य लोग उपस्थित हो सकते हैं. बैठक में गठबंधन के चेयरमैन, चीफ को-ऑर्डिनेटर और 4-5 क्षेत्रीय को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने को लेकर भी विचार हो सकता है.
बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला तय हो सकता है. ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को छोड़ दें तो करीब 450 सीटें ऐसी तय हो गई हैं, जहां विपक्षी गठबंधन की ओर से एक ही उम्मीदवार होगा. उत्तर प्रदेश के लिए बसपा प्रमुख मायावती की ओर से भी संपर्क किया गया है, हालांकि बसपा ने करीब 40 सीटों की मांग की है. बसपा के इस प्रस्ताव पर भी मुंबई की मीटिंग में चर्चा होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved