• img-fluid

    विपक्ष मिलकर लड़ेगा 2024 का चुनाव, जानिए आज 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक में क्या-क्या हुआ

  • June 23, 2023

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीत के रथ को रोकने के लिए 15 विपक्षी पार्टियां (15 opposition parties) शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में जमा हुईं और बैठक की. इन सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा कि साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. इस बैठक में मंथन (brainstorming in meeting) पूरा नहीं हो सकता है. इसके लिए अलगे महीने यानी जुलाई में फिर सभी पार्टियों को शिमला (Shimla) में जुटाया जाएगा और फिर वहीं आगे का एजेंड़ा तय किया जाएगा.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम रहे हैं ताकि आपसी सामंजस्य बैठाया जा सके. इस बैठके में बड़े-बड़े चेहरे देखने को मिले हैं, जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, सीएम एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे. विपक्षी एकता का कहना है कि कॉमन एजेंडी पेश किया जाएगा, जिसके बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकने का काम किया जाएगा. बैठक में हुई बातचीत के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. हालांकि इसमें केजरीवाल और एमके स्टालिन ने हिस्सा नहीं लिया.

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहना है कि पटना में सिर्फ पार्टिया ही नहीं मिली हैं बल्कि पूरे देश के नेता मिले है. सभी लोग एक साथ आकर काम करने वाले हैं और देश को बचाएंगे. उन्होंने बिहार को नवजागरण बनने का गवाह बताया है. माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी धर्मनिरपेक्ष देश को बदलने की कोशिश में जुटी हुई है. अब संबिधान की रक्षा करनी होगी. बीजेपी के इस चरित्र से देश को बचाना होगा. यही हालात रहे तो जन आंदोलन करनी पड़ेगा.


    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पटना में विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का श्रेय नीतीश कुमार को दिया है और उन्होंने कहा कि ऐसा करना कोई मामूली बात नहीं है. साथ ही का कहना है सभी लोग एक साथ इसलिए आए हैं कि देश को बर्बादी से बचाना है. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या हुई है. उनका मामना है कि फिर से उसे राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उद्धव ठाकरे का कहना है कि सभी विपक्षी पार्टियां तानाशाही के खिलाफ खड़ी हैं और देश की एकता की खातिर सभी की एकता बेहद जरूरी हो गई है. यही वजह रही है कि सभी ने देश बचाने के लिए एक साथ आने का फैसला किया है.

    महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारा यहां आना नीतीश कुमार की कामयाबी है. लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हो रहा था, अब वह पूरे देश में हो रहा है. हम लोग गांधी के मुल्क को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने ही नीतीश कुमार से बिहार में बैठक करवाने के लिए कहा था. अब सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर चुनाव लड़ेंगी. ममता ने साफ कर दिया है कि सभी पार्टियां एक साथ खड़ी हैं. उन्होंने बैठक को जनआंदोलन करार दिया. इसके अलावा ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी इतिहास को खत्म कर रही है और हम इतिहास को बनाना चाहते हैं.

    कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो देश की नींव पर अटैक कर रही है. पटना में जिन राजनीतिक दलों ने बैठक में हिस्सा लिया है उन्होंने अपने मतभेद भुला दिए हैं और एकसाथ काम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई बताई है. नीतीश कुमार ने 23 जून की बैठक के बाद साफ कर दिया है कि सभी दल किस तरह से एकसाथ आएंगे और लोकसभा चुनाव कैसे लड़ा जाएगा. उनका कहना है इसके लिए शिमला में होने वाली बैठक में सबकुछ तय हो जाएगा. टिकट बंटवारे से लेकर किसे कौन सी सीट दी जाएगी इस पर बातचीत हो जाएगी.

    नीतीश कुमार की बात को ही करीब-करीब लालू प्रसाद यादव ने दोहराया है. उनका भी कहना है कि सभी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. साथ ही साथ उन्होंने अपनी सेहत पर भी जानकारी दी और कहा कि वे बिल्कुल ठीक हो गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हामी भर दी है कि लोकसभा चुनाव के लिए कॉमन एजेंडा जल्द जारी होगा. हर राज्य के लिए अलग-अलग एजेंडे पर काम किया जाएगा. सभी दल मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे.

    Share:

    पनडुब्बी डूबने की घटना पर टाइटैनिक फिल्‍म के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

    Fri Jun 23 , 2023
    नई दिल्‍ली: साल 1912 में समुद्र में टाइटैनिक जहाज (Titanic ship) के डूबने की घटना पर बनाई गई फिल्‍म के डायरेक्‍टर जैम्‍स कैमरन (director james cameron) ने टाइटन पनडुब्बी डूबने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा जैसे ही पनडुब्‍बी का संपर्क सतह पर मौजूद जहाज से टूटा था तभी मुझे समझ आ गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved