img-fluid

सीडीएस पर विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया, इसलिए वॉकआउट किया : सुष्मिता देव

December 09, 2021


नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने गुरुवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के निधन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ के बयान के बाद विपक्ष (Opposition) को बोलने का समय न दिए जाने (Was not allowed to Speak) को वॉकआउट (Walked out) का कारण बताया । सुष्मिता देव ने कहा, बिपिन रावत की मृत्यु पर 12 निलंबित सांसदों ने अपना धरना रोक दिया। मौन भी रखा, लेकिन सरकार ने विपक्ष को अपनी संवेदना व्यक्त करने का समय नहीं दिया। ये तानाशाही है।


गौरतलब है कि 12 निलंबित सांसद पिछले 8 दिन से सदन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ रहे थे, लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद एक दिन के लिए ये धरना स्थगित कर दिया। इसको लेकर सभी विपक्षी दलों के संसदों ने 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा।
लगातार विपक्षी दल केंद्र पर आरोप लगाते हुए ये कह रहे हैं कि राज्यसभा में जो अड़चनें पैदा हो रही हैं, उसके लिए सरकार जिम्मेवार है। सरकार ने नियम को तोड़ते हुए हमारे 12 सदस्यों को निलंबित किया है। निलंबन वापस नहीं लिया तो, विपक्षी दल निलंबित सांसदों के साथ अनशन पर बैठेंगे।

दरअसल पिछले सप्ताह सोमवार यानी 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राज्यसभा में कांग्रेस, शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था। जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, 5 कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन व शांता छेत्री, वहीं शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

Share:

अब मध्यप्रदेश में भी होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

Thu Dec 9 , 2021
प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh mandviya) ने मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) को पांच जिनोम सीक्वेंसिंग मशीनों (Genome sequencing machine) की सौगात दी है। केंद्र सरकार, प्रदेश को ओमिक्रोन (Omicron) जांच के लिए पांच जीनोम सीक्वेंसिंग मशीनें देगा। अब तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved