इंदौर। संस्था सृजन के मटकीफोड़ आयोजन में मुस्लिम युवाओं को निमंत्रित करने के विरोध में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ शिकायत करने जा रही है। प्रकोष्ठ की ओर से कहा गया है कि हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश खंडेलवाल की संस्था इ प्रकार के आयोजन कर भाजपा की संस्कृति को विकृति में बदलने के लिए कर रही है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
खंडेलवाल पिछले 17 सालों से मटकीफोड़ का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार भाजपा के साथ यह आयोजन करने वाले हैं। खंडेलवाल यूं तो धर्मप्रेमी हैं, लेकिन मटकीफोड़ आयोजन में वे जिस तरह से मुस्लिम युवाओं को निमंत्रण देकर आयोजन करने की सोच रहे हैं ये भाजपा का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नहीं होने देगा। खंडेलवाल ने मुस्लिम युवाओं की टीम भी मटकीफोड़ आयोजन ामें शामिल होने की घोषणा की है जो हिन्दू संस्कृति के साथ खिलवाड़ है।
प्रकोष्ठ के विकास अवस्थी ने कहा कि गरबों में जिस तरह से मुस्लिम युवाओं की इंट्री बंद की गई थी, उसको लेकर कई विरोध प्रदर्शन किए गए थे। इस बार भी अगर ऐसा किया गया तो विरोध किया जाएगा और मस्लिूम युवाओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिा जाएगा। भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा कि खंडेलवाल कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को लागू करना चाहते हैं । वहीं दूसरी ओर आयोजक खंडेलवाल ने कहा है कि एक बैठक कर जो भी निर्णय समाजहित में होगा वह कर लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved