नागदा। ग्रीन फील्ड हाइवे के लिए किसानों की सिंचित भूमि के अधिग्रहण का विरोध भारतीय किसान संघ ने किया है। सोमवार को भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम तहसीलदार मुकेश सोनी को ज्ञापन सौंपकर सिंचित भूमि के अधिग्रहण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई हैं। ज्ञापन में बताया कि सिंचित भूमि का अधिग्रहण करने से किसानों की आजीविक पर संकट मंडरा जाएगा।
इसके साथ ही यह भी बताया कि विगत 12 वर्षों से गाइडलाइन भी नहीं बढाई गई है, प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत के मान से गाइडलाइन बढ़ाई जाना चाहिए। यदि जमीन अधिग्रहण की जाती है तो संबंधित को चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। ज्ञापन में यह भी बताया कि आवश्यकता अनुसार जमीन का अधिग्रहण किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ जिला राजस्व प्रमुख उज्जैन नागेश्वर शर्मा, नागूसिंह, जसवंत आर्य, जसवंत आंजना, प्रकाश बनबना, राजरतन, शिवनारायण प्रधान, तहसील अध्यक्ष लीलाधर पटेल, उपाध्यक्ष फतेहसिंह, युवा संयोजक ईश्वरसिंह आंजना, तहसील कार्यकारिणी ऊंकारसिंह, राजेंद्रसिंह, प्रेमसिंह सोलंकी, कृष्णपालसिंह, प्रेमसिंह चौहान, विक्रमसिंह, संदीप आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved