भोपाल। मध्य प्रदेश में कथित घोटालों को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि अब नया मिशन ‘ईयर ऑफ द घोटाला’ के तहत शिवराज सरकार के घोटाले उजागर करेगी। इस घोषणा पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा मंत्री ने कहा कि महंगाई के लिए नेहरू और घाटाले के लिए कमलनाथ जिम्मेदार है।
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिन-ब-दिन कोई न कोई घोटाला सामने आ रहा हैं और अगले 12 महीने में बहुत सारे घोटाले सामने आएंगे। अभी पोषण आहार का घोटाला सामने आया। सीएजी की रिपोर्ट सामने आई और उसमें जिस प्रकार से चीजें सामने आई निराशा जनक है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी जगहों पर भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनाई गई है।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि पोषण आहार में तो सीएम शिवराज खुद मंत्री हैं। जब ये मामला आया तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए थ। जिसके मंत्रालय में इस प्रकार से घोटाला हुआ बच्चों के साथ गरीब बच्चों के साथ क्या इसे माफ किया जा सकता है। आज हर वर्ग दुखी है, और जनता को समझाने की जरूरत नहीं है। जब किसानों को यूरिया नहीं मिला ,बीज नहीं मिली। और आज लहसुन डेढ रुपये आए प्याज सिर्फ चार रुपए जा रहा है जिसके चलते किसानों को अपना राशन कार्ड तक फेकना पड़ रहा है।
वहीं जबलपुर मामले में एफआईआर पर कमलनाथ ने कहा कि ये सिर्फ खानापूर्ति है। घोटालों को दबाने-छुपाने की खानापूर्ति है। उन्होंने कहा कि मैं भी मंदिर जाता हूं। राहुल गांधी भी मंदिर जाएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि मन्दिर जाने का भाजपा के लोगों ने ठेका ले रखा है क्या? इसी कड़ी में पीएम मोदी के दौरे पर भी तंज कसा है। उन्होंने कि प्रधानमंत्री का दौरा इवेंट है। मोदी कोई भी इवेंट नहीं छोड़ते है। और अब एमपी में जन्मदिन पर इवेंट करने आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved