img-fluid

विपक्षी एकजुटता दर्शाने के लिए सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

August 20, 2021

-शरद पवार, ममता, स्टालिन और उद्धव समेत कई नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली। विपक्षी एकजुटता (opposition solidarity) दर्शाने तथा केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) ने शुक्रवार को सहयोगी एवं समान विचार वाले दल के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम चार बजे वर्चुअल माध्यम से होगी। इसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेताओं के शामिल होंगे।


दरअसल, बीते दिनों संसद का मानसून सत्र समाप्त हुआ है, जिसमें कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। ऐसे में किसान, महंगाई और कथित पेगासस जासूसी मामलों को लेकर विपक्षी दल की आगे की रणनीति पर विचार करने को लेकर बैठक होगी। वैसे भी पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की बात कर रही हैं। पिछले महीने दिल्ली दौरे पर आईं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी विपक्षी एकजुटता को जरूरी बताया था।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली विपक्षी नेताओं की इस बैठक में शामिल होने के लिए किन दलों को न्यौता भेजा गया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद है कि छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को मिलाकर करीब 15 दल के नेता बैठक में शामिल होंगे। इनमें तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, डीएमके, समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई, सीपीएम और जनता दल सेक्युलर के नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं, पिछली बार की तरह इस बार भी बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के इस बैठक से दूरी बनाए रखने की संभावना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

OBC संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी

Fri Aug 20 , 2021
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में पारित ओबीसी संशोधन बिल (OBC Amendment Bill) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने गुरुवार को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके साथ ही यह बिल कानून का रूप ले चुका है। इस मंजूरी के बाद राज्यों को भी अपनी ओबीसी सूची बनाने का अधिकार मिल गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved