नई दिल्ली (New Delhi)। महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) के बहाने भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi-BRS) आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 18 विपक्षी दलों को लामबंद (Mobilized 18 opposition parties) करेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister of Telangana K. Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) ने गुरुवार को कहा कि वह महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगी। इसमें 18 दल प्रतिभाग करेंगे।
बीआरएस नेता कविता ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल से धरना प्रदर्शन में प्रतिनिधित्व भेजने के लिए कहा है। साथ ही कविता ने दिल्ली में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद विधेयक का समर्थन करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, विशेष रूप से सोनिया गांधी को, जिन्होंने विधेयक को राज्यसभा में लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देशभर की महिलाओं की ओर से मैं उनके साहस को सलाम करती हूं। क्योंकि उस समय गठबंधन सरकार थी और फिर भी उन्होंने बिल को राज्यसभा में पेश कराया।
मैं ईडी का सामना करूंगी…
कविता ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सामना करेंगी। कविता 11 मार्च को दिल्ली में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगी। पहले उन्हें बृहस्पतिवार को ईडी के सामने पेश होना था। दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने भाजपा को 9 राज्यों में पिछले दरवाजे से घुसते देखा है। तेलंगाना में भी वह ऐसा ही करना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved