img-fluid

नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों को रिफ्रेशर कोर्स कराया जाए – केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

  • March 10, 2025


    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister JP Nadda) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों (Opposition Members including the Leader of Opposition) को रिफ्रेशर कोर्स कराया जाए (Should be given Refresher Course) । सोमवार को संसद सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के दौरान कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर नियम 267 के अंतर्गत सदन में चर्चा चाहते थे। चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हुआ। अनुमति न मिलने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया ।


    विपक्ष के इस रवैये पर नेता सदन और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों को रिफ्रेशर कोर्स कराया जाना चाहिए। जेपी नड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों को एक रिफ्रेश कोर्स कराया जाए, ताकि इनको संसद के नियम कायदों का पता लग सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। नड्डा ने कहा कि मैं इनके वॉकआउट की निंदा करता हूं और इसे गैर-जिम्मेदार रवैया मानता हूं।

    जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि सदन में नियम 267 के तहत कुछ सदस्य सुबह-सुबह नोटिस दे देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नियम 267 के तहत एक बार नहीं, बल्कि अनेक बार रूलिंग दी जा चुकी है। 8 दिसंबर 2022 और 19 दिसंबर 2022 को राज्यसभा के सभापति ने इसके लिए अपनी व्यवस्था दी है।

    नड्डा ने राज्यसभा में पीठासीन उपसभापति हरिवंश से कहा कि इस व्यवस्था के तहत आपने विपक्ष द्वारा उठाए गए नियम 267 के विषयों को अस्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रथा कहीं न कहीं विपक्ष के द्वारा संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादाओं को इसके द्वारा आघात पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता। इसके साथ ही यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती या फिर चर्चा नहीं चाहती।

    नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली यह सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कुछ नियम और कानून होते हैं, जिसके तहत बहस होती है। दरअसल, इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए। हालांकि खड़गे निर्धारित मुद्दे से इतर दूसरे मुद्दों पर बोलने लगे।

    उपसभापति ने उन्हें इस विषय पर बोलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। विपक्ष ने मतदाता सूची का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन उपसभापति द्वारा उन्हें इस पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई। अनुमति न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। जेपी नड्डा ने विपक्ष के वॉकआउट की निंदा की। उन्होंने इसे विपक्ष का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया।

    Share:

    साइबर अपराध के पीड़ितों के लिए एक कंपनसेशन फंड बनाया जाए - राज्यसभा सांसद संजय सेठ

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद संजय सेठ (Rajya Sabha MP Sanjay Seth) ने कहा कि साइबर अपराध के पीड़ितों के लिए (For victims of Cyber Crime) एक कंपनसेशन फंड (A Compensation Fund) बनाया जाए (Should be Created) । बढ़ते साइबर और बैंक फ्रॉड पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान सदन को बताया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved