img-fluid

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे पांच दिन के लिए निलंबित

July 03, 2024

मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को उच्च सदन से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में असंसदीय भाषा (unparliamentary language) का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना (UBT) नेता को निलंबित करने का प्रस्ताव राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पेश किया और बहुमत से पारित हो गया।

निलंबन आदेश पढ़ते हुए उपसभापति नीलम गोरहे ने कहा कि श्री दानवे ने अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया और भाजपा विधायक प्रसाद लाड के प्रति अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। श्री दानवे के व्यवहार से परिषद की छवि धूमिल होने का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे नई मिसाल कायम हो सकती है।



स्मरणीय है कि श्री दानवे ने कल भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड को अपशब्द कहे थे, क्योंकि उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी की निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की थी।

चर्चा की कमी पर अफसोस जताते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निलंबन को एकतरफा और पूर्व नियोजित साजिश करार दिया। हालांकि, उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निर्वाचित सदस्य को निलंबित करने के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई नियम नहीं है।

Share:

T20 Retirement: टी20 वर्ल्ड कप के बाद डेविड मिलर ने भी लिया संन्‍यास, सामने आई ये बड़ी वजह

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) में भारतीय टीम(Indian Team) की जीत, विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास (retirement)के बीच सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का ऐतिहासिक कैच (Historical catches)भी काफी चर्चाओं में रहा है। यह कैच मुकाबले के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर आया था। इस कैच के कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved