मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को उच्च सदन से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में असंसदीय भाषा (unparliamentary language) का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना (UBT) नेता को निलंबित करने का प्रस्ताव राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पेश किया और बहुमत से पारित हो गया।
निलंबन आदेश पढ़ते हुए उपसभापति नीलम गोरहे ने कहा कि श्री दानवे ने अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया और भाजपा विधायक प्रसाद लाड के प्रति अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। श्री दानवे के व्यवहार से परिषद की छवि धूमिल होने का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे नई मिसाल कायम हो सकती है।
चर्चा की कमी पर अफसोस जताते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निलंबन को एकतरफा और पूर्व नियोजित साजिश करार दिया। हालांकि, उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निर्वाचित सदस्य को निलंबित करने के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई नियम नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved