img-fluid

संविधान बदलने की बात कर गुमराह कर रहा विपक्ष, उसने खुद 80 बार किया बदलाव: गडकरी

April 17, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) वैसे तो राजनीति (Politics) से अधिक देश (country) के बुनियादी ढांचे के विकास (Development of infrastructure) के बारे में बात करना पसंद करते हैं, मगर सियासी सवालों के भी तीखे जवाब देते हैं। भाजपा (BJP) पर संविधान बदलने के आरोपों पर कहते हैं कि विपक्ष (Opposition) लोगों को गुमराह कर रहा है…उसने तो खुद 80 बार बदलाव कर संविधान तोड़ने का पाप किया है।


पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। क्या यह संभव है?
बिल्कुल संभव है। हवा देखकर लग रहा है कि भाजपा 370 सीट जीतेगी और एनडीए के घटक दल 30 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे। कर्नाटक में तो हम जीतेंगे ही। साथ ही, दक्षिण भारत में भी एनडीए को सफलता मिलेगी। हमें बहुत अच्छा जनादेश मिलेगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

विपक्ष कह रहा है, भाजपा संविधान बदलना चाहती है?
विपक्ष अल्पसंख्यकों और दलितों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार कर रहा है। पर, वे इसमें सफल नहीं होंगे। केशवानंद भारती केस में सुप्रीम कोर्ट के 7 न्यायाधीशों ने फैसला दिया है कि संविधान के मूल ढांचे को बदल नहीं सकते। संविधान बदलने की बात वह कांग्रेस कर रही है, जिसने 80 बार बदलाव कर संविधान को तोड़ने का पाप किया है।

आजादी के 100 साल पर बुनियादी ढांचा कैसा होगा?
बुनियादी ढांचे में बदलाव से विकास को गति मिलेगी। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगे का लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं। हम रोपवे, केबल कार बना रहे हैं। बिजली से सार्वजनिक परिवहन चला रहे हैं। अधिक से अधिक शहरों में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का प्रयास हैं। आने वाले दिनों में मेट्रो ट्रेनों का विस्तार होगा। हम भारत में हाइपर-लूप तकनीक का आगमन भी देखेंगे। हम ग्रीन-वे बना रहे हैं। हमने कहा था कि दिसंबर, 2024 तक देश के राष्ट्रीय महामार्ग अमेरिका के बराबर होगे।

अगले पांच सालों में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री कैसी होगी?
ऑटो इंडस्ट्री को अभी सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर लाए हैं। चीन और अमेरिका को पीछे छोड़कर पांच साल में नंबर वन होंगे। हम कह सकते हैं कि अगले पांच साल में क्रांतिकारी बदलाव होंगे और देश सशक्त बनेगा।

महाराष्ट्र में क्या स्थिति रहेगी? शिवसेना और एनसीपी में कौन असली?
महाराष्ट्र सहित देशभर में हमारे 10 साल के काम का अच्छा परिणाम मिलेगा। भाजपा के साथ शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट) का ट्रिपल इंजन होने से एनडीए की ताकत बढ़ेगी और महाराष्ट्र में शानदार जीत मिलेगी। जहां तक शिवसेना की बात है, उसके ज्यादातर विधायक और कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे के साथ हैं, तो स्वाभाविक रूप से वही असली शिवसेना है। हमें विश्वास है कि इस बार बारामती में भी एनडीए जीतेंगी।

विपक्ष कह रहा है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है?
देखिए, एजेंसी अपना काम करती है। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करते। कोई केस बनता है, तो कार्रवाई होती है। किसी को लगता है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है, तो वह हाईकोर्ट में जाकर अपील कर सकता है।

क्या नागपुर बदल रहा है? मतदाताओं से क्या कहेंगे?
नागपुर के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम हुआ हैं। आप देखेंगे कि यह दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में से एक होगा। मैं मतदाताओं से अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे पांच लाख वोटों के अंतर से निर्वाचित करे।

Share:

सलमान खान के घर के बार फायरिंग मामले में पुलिस ने ऐसे की गिरफ्तारी, भक्त बनकर गई मंदिर और शूटर्स को दबोचा

Wed Apr 17 , 2024
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) के घर पर 14 अप्रैल की सुबह हुई चार-पांच राउंड फायरिंग केस (firing case) में दोनों आरोपी शूटर्स को पुलिस (Police) ने गुजरात के भुज से अरेस्ट कर लिया। उन्हें कोर्ट में मंगलवार 16 अप्रैल को पेश किया गया और उसके बाद 10 दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved