img-fluid

विपक्ष को हिम्मत है, तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये : नंदकिशोर

October 19, 2020

पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विपक्षी दलों को हिम्मत है, तो जनता के बीच विकास का मुद्दा उठाये। बताये कि उसके राजपाट में विकास के क्या कार्य हुए। ऐसा करने और कहने की विपक्ष में हिम्मत नहीं है क्योंकि इस पर वह बुरी तरह पिट जाएगा। यहीं वजह है कि विपक्ष अपनी चुनावी सभा में सिर्फ इधर-उधर की बात कर लोगों को बरगला रहा है। विकास की चर्चा नहीं करता।

सोमवार को यादव ने महागठबंधन के नेताओं के बोल पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांट कर वोट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे। बिहार के लोगों को विकास चाहिए। वे विकास से समझौता नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रम और उसका कार्यान्वयन घर-घर में लोगों की जुबान पर है। महागठबंध की चर्चा छिड़ते ही लोगों के दिलोदिमाग में लूट-मार, फिरौती, अपहरण आदि की घटना मंडराने लगती है, लोग सिर्फ याद कर ही सिहर उठते हैं। यादव ने कहा कि राज्य में कोई ऐसी जगह नहीं, जहां विकास की किरण नहीं पहुंची। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं, जिसमें काम नहीं हुआ। हर गांव को सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा का जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा गया है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है, यही है न्याय के साथ विकास। उन्होंने कहा कि बड़ा व्यापारी हो या ठेले पर फल बेचने वाला, हर व्यक्ति सुख-चैन की जिंदगी गुजार रहा है, यही है सुशासन। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भारत-चीन की अगली वार्ता में पिघलेगी बर्फ, दोनों देशों में चल रहा है गोपनीय मंथन

Mon Oct 19 , 2020
नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ अगले हफ्ते आठवें दौर की कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता में पिघलने की संभावना है। पिछली सैन्य वार्ता में दोनों देशों ने एक दूसरे को टॉप सीक्रेट ‘रोडमैप’ दिए हैं, जिस पर दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है। आठवें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved