नई दिल्ली: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के घर राष्ट्रमंच की बैठक के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. NCP से माजिद मेमन और वंदना चौहान, सीपीआई से राज्य सभा सांसद विनय विश्वम पवार के घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से शुशील गुप्ता, सपा से घनश्याम तिवारी, RLD से जयंत चौधरी, CPM से नीलोत्पल वासु, वरिष्ठ वकील के टी एस तुलसी, पत्रकार करण थापर, आशुतोष, पूर्व राजनयिक के सी सिंह पहुंचे हैं. शरद पवार और यशवंत सिन्हा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. TMC के उपाध्यक्ष और राष्ट्रमंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा शरद पवार के घर पहुंच चुके हैं.
बीजेपी ने बताया ‘ठगबंधन’
राष्ट्रमंच की बैठक पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘ठगबंधन’ बैठक तो समय-समय पर होती रहती है, ये बैठक के बाद हाथ पकड़ कर खड़े भी होते हैं लेकिन अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं. इनकी लीडरशिप क्राइसिस है. वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, समझ में नहीं आया कि लाइक माइंडेड होता क्या है? अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहा खत्म. कितनी जल्दी लाइक माइंडेड लोगों का क्या हश्र होता है देखा जायेगा.
कांग्रेस-शिवसेना का किनारा
शरद पवार की मीटिंग पर राहुल गांधी ने कहा, मैं मुद्दों से ना खुद भटकना चाहता हूं, ना आपको भटकाना चाहता हूं. राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में जो भी बैठकें हो रही हैं सही समय आने पर उन मुद्दों पर भी बात करेंगे. बैठक से शिवसेना ने भी किनारा कर लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, पवार साहब एक बड़े नेता हैं और उनसे लोग राजनीति, अर्थव्यवस्था, अन्य मुद्दों पर सलाह लेते हैं लेकिन ये बैठक विपक्षी दलों की बैठक है ये मैं नहीं मानता क्योंकि इस बैठक में SP, BSP,YSRCP, TDP, TRS नहीं हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved