img-fluid

विधानसभा में विपक्ष ‘आगबबूला’

March 04, 2023

  • स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
  • सदन की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा, प्रश्नकाल स्थगित

भोपाल। विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने आसंदी की घ्रेराबंदी कर स्पीकर पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव को मांग को लेकर नारेबाजी की। दोनों पक्षों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर गिरीश गौतम ने सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह कांग्रेस विधायक दल की ओर से विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे। अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियम 145 (1)के तहत अध्यक्ष को हटाने के लिए लाया गया। प्रस्ताव में लिखा कि ‘यह सदन मप्र विधानसभा के वर्तमान अध्या गिरीश गौतम के प्रति अविश्वास प्रस्ताव प्रकट करता है। अत: उन्हें पद से हटाया जाए।Ó प्रस्ताव में स्पीकर गौतम पर आरोप हैं कि 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष के सहयोग और भ्रष्टाचार एवं फिजूल खर्चे की बात को सदन में नहीं रखने की मंशा से अध्यक्ष ने 2 मार्च को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बिना किसी वैध कारण के तानाशाही पूर्ण तरीके से पूरे सत्र के लिए निलंबन कर दिया। इस अलोकतंात्रिक कार्य करके स्पीकर ने पद पर बने रहने का अधिकार खो दिया है। हालांकि विपक्ष को प्रस्ताव रखने की अनुमति नहीं मिली। जिसको लेकर विपक्ष आगबबूला हो गया है। सदन में जमकर नारेबाजी की। दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर आरोप लगाए।


प्रस्ताव पर कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं
कांग्रेस विधायक दल की ओर से स्पीकर के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधायक होने के नाते हस्ताक्षर नहीं है। इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि कमलनाथ आज भोपाल में नहीं हैं। वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज धार जिले के प्रवास पर हैं।

परिसर में धरने पर बैठा मीडिया
विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होते ही आज सुबह सुरक्षा बलों ने मीडिया को दीर्घा तक सीमित कर दिया। परिसर में कवरेज पर रोक लगा दी । जिसके बाद पत्रकार धरने पर बैठे। हालांकि बाद में स्पीकर ने मीडिया के लिए पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी।

Share:

सरकारी संपत्तियां बेचने पर कैबिनेट की मंजूरी

Sat Mar 4 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौ्रहान की अध्यक्षता में आज सुबह विधानसभा में हुई कैबिनेट बैठक में लोक परिसंपत्ति विभाग के प्रस्ताव पर सरकारी की झांसी, धार, इंदौर में संपत्तियों को बेचने की समहति दे दी है। जिसमें तहत जूनी इंदौर की जमीन को पांच करोड़ से 40 लाख की कीमत पर नीलामी में देने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved