भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण संपन्न किया. इधर सत्र की शुरुआत होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था. शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री को बजट भाषण पढ़ना पड़ा. इस बार बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का है, जो पिछले बजट से 16 प्रतिशत अधिक है. बजट भाषण के बीच ही विपक्षी विधायक मंत्री विश्वास सारंग को बर्खात करने की मांग कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि कल मंत्री विश्वास सारंग ने गलत जानकारी दी है, इसलिए उन पर कार्रवाई होने चाहिए.
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज बजट प्रस्तुत किया गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे, शोर शराबे के बीच ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण पढ़ रहे हैं. इधर मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कुर्सी से उतरकर नीचे बैठ गए थे. थोड़ी देर बार कांग्रेसी विधायक विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए.
मोहन सरकार के इस बजट शिक्षा के लिए 22 हजार 600 करोड़ रुपये का बजट है. जबकि स्वास्थ्य के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपये. खेल के लिए 586 करोड़, तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपये, वन और पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़, दुग्ध उत्पादक योजना के लिए 150 करोड़, गौशाला के लिए 250 करोड़ रुपये और संस्कृति विभाग के 10181 करोड़ रुपये हैं.
बजट में यह खास
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved