पटना। रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के खिलाफ खड़े कुछ और राजनीतिक दलों को महागठबंधन में जोड़ने की हिमायती हैं। सीटों का बंटवारा कर जल्द चुनाव में उतरना चाहिए। अब इसमें एक दिन की भी देरी नुकसानदायक साबित होगी। समुद्र मंथन में निकले अमृत महागठबंधन के अन्य दल पी लें, विष पीने को रालोसपा तैयार है।
कुशवाहा ने पटना में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के साथ राष्ट्रीय नेताओं की बुधवार को हुई बैठक में चुनाव की तैयारी तेज करने का एलान किया। कहा कि हमें जो सीटें मिलेगी, उसपर पार्टी का उम्मीदवार तो होगा लेकिन तैयारी सभी सीटों पर जमकर करनी है ताकि दूसरे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत में भी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका हो। बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गये। प्रस्ताव में कहा गया कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है। पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और दवाई के लिए पार्टी लड़ती रही है और चुनाव में यही मुद्दा होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के साथ ही आर्थिक हालात भी बदहाल है। बेरोजगारी के कारण मजदूरों के पलायन की स्थिति कोराना काल में सामने आ गई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved