img-fluid

विपक्षी गठबंधन की सारी गांठें खुलीं, वजूद खत्म : नंदकिशोर

  • October 02, 2020

    पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ही विपक्षी गठबंधन का वजूद खत्म हो गया है। गठबंधन की सारी गांठें खुल चुकी हैं।

    महागठबंधन की खुलती एक-एक गांठ पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि यह तो होना ही था, जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एकजुट होते हैं, जिनकी महत्वाकांक्षा 7वें आसमान पर होती है, उनका यही हश्र होता है। साथ में कोई नहीं रह जाता। अहंकार की वजह से आज ‘लालटेन’ के साथ कोई नहीं है। ‘हाथ’ के साथ पर भी संशय है। पथ निर्माण मंत्री यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की नौटंकी बिहार की जनता देख रही है। यह भी देख रही है कि वे अपने निजी स्वार्थ की वजह से आपस में लड़ रहे हैं। किसी को जनता की परवाह नहीं। अगर वे जनता का हित सोचते, तो कोरोना संकट में सिर्फ बयानवीर नहीं बनते, कुछ करके भी दिखाते। विपक्ष जनता के लिए कोरोना में संकट में क्या कर रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार तत्परता के साथ जुटी है, आम आदमी भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं, तो विपक्ष के लोग उलूल-जलूल बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। कोरोना संकट में विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के साथ जो दल जुड़े थे, उन्हें बड़ी हार का अंदाजा हो चुका है। इसलिए सभी एक-एक कर गठबंधन से अपनी गांठ खोलकर स्वतंत्र हो रहे हैं। चुनाव के पहले ही विपक्ष की बड़ी हार हो चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सरकार को मिली राहत, सितम्‍बर में जीएसटी संग्रह रहा 95,480 करोड़ रुपये

    Fri Oct 2 , 2020
    नई दिल्‍ली। सरकार को एक राहत देने वाली खबर आई है। माल और सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सितम्‍बर महीने में 95,480 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी संग्रह अगस्‍त महीने के 86,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 95,480 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह सितम्‍बर में जीएसटी संग्रह 9049 करोड़ रुपये बढ़ा है, जो चालू वित्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved