img-fluid

एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया देश का नाम बदलने का आरोप

September 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। संसद (Parliament) के विशेष सत्र (special session) के बुलावे के बाद से राजनैतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है। मोदी सरकार (Modi government) एक देश-एक चुनाव (one country one election) के लिए पैनल की घोषणा कर चुकी है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर पहले से हमलावर है। अब चर्चा इस पर तेज हो गई है कि सरकार ने संविधान में बड़ा बदलाव करके देश का ही नाम बदल दिया है। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि सरकार संविधान से इंडिया (India) हटाकर भारत कर चुकी है। जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने संविधान से INDIA नाम हटा दिया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 डिनर के लिए आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंड ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) लिखा है। उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है।

संसद के विशेष सत्र शुरू होने में 13 दिन से भी कम का वक्त बचा है। जैसे-जैसे संसद का विशेष सत्र नजदीक आ रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार एक देश-एक चुनाव के अलावा महिला आरक्षण बिल भी ला सकती है। विपक्ष में यह भी चर्चा है कि सरकार संविधान में बड़े बदलाव कर सकती है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार संविधान से INDIA शब्द को हटाना चाहती है।


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “क्या ये खबर वाकई सच है! राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 डिनर आयोजित किया है, इसमें प्रेसिडेंड ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंड ऑफ भारत लिखा गया है। अब संविधान के आर्टिकल 1 को ऐसे पढ़ा जा सकता है- भारत, जो इंडिया था राज्यों का संघ है। अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा है।”

उठ रही मांग- हटे INDIA नाम
बीजेपी नेताओं में भी INDIA नाम हटाने को लेकर मांग की जा रही है। बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने भी मांग की है कि संविधान से इंडिया नाम हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत नाम से हमे जो ऊर्जा मिलती है, वो इंडिया नाम से नहीं। भारत नाम हमारे दिल में बसा है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, “प्रेसिडेंड ऑफ भारत! ख़ुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है।”

इंडिया नाम हटाने की मांग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी की है। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी मांग की है कि इंडिया नाम हटाकर भारत कर देना चाहिए।

बाबा साहेब से इतना नफरत क्यों?- संजय सिंह
उधर, इंडिया नाम हटाकर भारत किए जाने की चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि ये सरकार बाबा भीमराव आंबेडकर से इतना क्यों नफरत करती है। बाबा साहेब द्वारा तैयार भारतीय संविधान के मुताबिक, INDIA, that is bharat। लेकिन बीजेपी सरकार और आरएसएस संविधान को बदलना चाती है। संजय सिंह का यह बयान तब आया है कि जब संसद के विशेष सत्र शुरू होने में सिर्फ 13 दिन बचे हैं।

Share:

UP: राजा भैया की पत्नी भानवी समेत चार लोगों के खिलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला?

Tue Sep 5 , 2023
लखनऊ (Lucknow)। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष (President of Jansatta Dal (Democratic)) एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) की पत्नी भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari) और एक निजी समाचार चैनल से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ यहां सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved