img-fluid

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक की जगह और तारीख तय, जानिए कहां और कब जुटेंगे तमाम नेता

August 05, 2023

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को मात देने की योजना पर विचार करने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक मुंबई के ग्रांड हयात होटल में होगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक को शिवसेना (उद्धव गुट) होस्ट करेंगी। वहीं उद्धव ठाकरे 31 अगस्त की शाम को गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन भी करेंगे।

एमवीए ने की बैठक को लेकर चर्चा
वहीं मुंबई के नेहरू सेंटर में महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की बैठक हुई। बैठक में तीनों दलों के शीर्ष नेता भी शामिल हुए। एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, जयंत पाटिल, राजेश टोपे ,अनिल देशमुख तो शिवसेना (UBT) से ऊद्धव ठाकरे, संजय राउत, सुभाष देसाई और अनिल देसाई इस बैठक में शामिल हुए। वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पटोले, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विजय वडेटटीवार इस बैठक में मौजूद रहे।


जानकारी के मुताबिक यह बैठक मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन की होनेवाली बैठक की रूपरेखा पर चर्चा हुई। यह तय हुआ कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को यह बैठक ग्रांड हयात होटल में होगी। वहीं ऊद्धव ठाकरे 31 अगस्त की रात गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी।

1 सितंबर को सुबह 10 बजे से मीटिंग होगी- संजय राउत
संजय राउत ने बताया कि इंडिया अलायंस की मुम्बई के बैठक को ऊद्धव ठाकरे की शिवसेना होस्ट करेगी। कांग्रेस और एनसीपी (पवार गुट) इसमें हमारा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि कई बैठक में कई वीआईपी आएंगे। हम सरकार से भी चर्चा करके सहयोग मांगेंगे। राउत ने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से मीटिंग शुरू होगी। बैठक समाप्त होने के बाद शाम को प्रेस वार्ता होगी।सभी को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं।

Share:

देशभर में 13 लाख महिलाएं लापता हुई मोदी सरकार के बीते 2 साल में, इनमें 2.51 लाख 18 से कम उम्र की लड़कियां - दीपा दुबे

Sat Aug 5 , 2023
चंडीगढ़ । महिला कांग्रेस की प्रधान (President of Mahila Congress) दीपा दुबे (Deepa Dubey) ने कहा कि मोदी सरकार के बीते 2 साल (2021 से 2023) में (In the Last 2 Years of the Modi Government) देशभर में (Across the Country) 13 लाख महिलाएं (13 lakh women) लापता हुई (Went Missing) । इनमें 18 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved