इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री विजयवर्गीय पर बंगाल में हुए हमले के विरोध में इंदौर के पाटनीपुरा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बेनर्जी के पोस्टर सडक़ पर इस तरह चपकाकर विरोध जताया गया।
– हृदयनारायण दीक्षित भारत अति प्राचीनकाल से ज्ञान अभिलाषी है। गुरु गोरखनाथ की वाणी है जो लिखा नहीं जा सकता, ज्ञानी उसे लिखता है, जो देखा नहीं जा सकता, ज्ञानी उसे देखता है, जो स्पर्श में भी नहीं आता, ज्ञानी उसे स्पर्श करता है। वह स्वयं के अनुभव से न लिखे जाने योग्य, न देखे […]