तेहरान । हिजाब का विरोध-प्रदर्शन (Protest) ईरान (Iran) में जानलेवा बनता जा रहा है। तीन दिन में दूसरे हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारी को ईरानी अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहा आंदोलन (Agitation) अब तीस से ज्यादा शहरों में फैल चुका है।
पुलिस की हिरासत में बीते 17 सितंबर को 22 वर्षीय छात्रा महसा अमिनी की मौत होने के बाद विरोध-प्रदर्शनों (protests) का नेतृत्व लड़कियां कर रही हैं। ईरानी छात्र-छात्राओं (students) का आंदोलन और तेज होने पर अब ईरानी अदालतें प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने लगी हैं। बीते 14 नवंबर को ईरान की अदालत ने एक प्रदर्शनकारी को सरकारी इमारत को आग लगाने, सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में मौत की सजा दी थी।
इसके अलावा पांच अन्य प्रदर्शनकारियों को पांच से दस साल के बीच अलग-अलग कैद की सजा सुनाई गई थी। अब बुधवार को तीन दिन के भीतर ईरान की अदालत ने एक और प्रदर्शनकारी को मौत की सजा सुनाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved