img-fluid

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रही Oppo की नई स्‍मार्टवाच, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

February 03, 2022

नई दिल्ली । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo इंडिया कल यानी चार फरवरी को एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro के साथ Oppo Watch Free और वायरलेस नेकबैंड लॉन्च होने वाले हैं। Oppo Watch Free के साथ 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

इसके अलावा इस वॉच में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे। Oppo Watch Free के साथ ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) भी मिलेगा। Oppo Watch Free पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च हुआ है।


Oppo Watch Free की कीमत के बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन चीन में इसे 599 चीनी युआन यानी करीब 7,100 रुपये है। Oppo Watch Free को क्विक सैंड गोल्ड और सिल्वर नाइट ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है।

Oppo Watch Free स्‍मार्टफोन फीचर्स
Oppo Watch Free में 1.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 280×456 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और बैकअप 14 दिनों का मिलेगा।

Oppo Watch Free में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, स्काइंग आदि शामिल हैं। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है। यह वॉच वॉकिंग, रनिंग आदि को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर सकती है। गेमिंग के दौरान फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन Oppo Watch Free पर मिलेंगे।

Share:

खजराना मंदिर : भट्ट परिवार के पुजारियों को ही गर्भगृह में विशेष पूजा का अधिकार

Thu Feb 3 , 2022
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति (Khajrana Ganesh Temple Management Committee) की बैठक कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संस्कृत कॉलेज खोलने (Sanskrit college opening) से लेकर कई अन्य निर्णय लिए गए, वहीं भट्ट परिवार की दोनों शाखाओं में शामिल 8 पुजारियों को ही गर्भगृह में विशेष पूजा के अधिकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved