नई दिल्ली । इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo इंडिया कल यानी चार फरवरी को एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro के साथ Oppo Watch Free और वायरलेस नेकबैंड लॉन्च होने वाले हैं। Oppo Watch Free के साथ 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
इसके अलावा इस वॉच में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे। Oppo Watch Free के साथ ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) भी मिलेगा। Oppo Watch Free पिछले साल सितंबर में चीन में लॉन्च हुआ है।
Oppo Watch Free की कीमत के बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन चीन में इसे 599 चीनी युआन यानी करीब 7,100 रुपये है। Oppo Watch Free को क्विक सैंड गोल्ड और सिल्वर नाइट ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है।
Oppo Watch Free स्मार्टफोन फीचर्स
Oppo Watch Free में 1.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 280×456 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और बैकअप 14 दिनों का मिलेगा।
Oppo Watch Free में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, स्काइंग आदि शामिल हैं। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है। यह वॉच वॉकिंग, रनिंग आदि को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर सकती है। गेमिंग के दौरान फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन Oppo Watch Free पर मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved