img-fluid

60W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ OPPO का नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स

December 24, 2021

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने नए लेटेस्‍ट OPPO Reno7 न्यू ईयर एडीशन चीन में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में चीनी बाजार में रेनो 7 प्रो लीग ऑफ लीजेंड्स मोबाइल गेम लिमिटेड एडीशन (Reno7 Pro League of Legends Mobile Game Limited Edition) का अनावरण किया, और अब रेनो 7 के स्पेशल एडीशन के साथ इसकी वापसी हुई है। रेनो 7 नया साल एडीशन (Reno7 New Year Edition) एक लाल मखमली रंग में आता है।

रेनो7 के चमकदार लाल एडीशन में मखमली बनावट है। जो लोग अनजान हैं, उनके लिए 2022 को टाइगर ऑफ द ईयर कहा जाता है। इसलिए, ओप्पो ब्रांडिंग के साथ एक बाघ का लोगो भी है। स्पेशल एडीशन फोन के दो कैमरा रिंगों पर एक सुनहरा अस्तर देखा जा सकता है।

OPPO Reno7 New Year Edition फोन कीमत
रेड वेलवेट में ओप्पो रेनो7 तीन विकल्पों में आता है जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इन वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (31,863 रुपये), 2,999 युआन (35,395 रुपये) और 3,299 युआन (38,927 रुपये) है।

स्पेशल एडीशन फोन अब चीन में रिजर्वेशन के लिए है और इसके प्री-ऑर्डर 27 दिसंबर से शुरू होंगे। डिवाइस की पहली बिक्री की तारीख की पुष्टि होना बाकी है। रेड के अलावा हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में आता है।


OPPO Reno7 New Year Edition स्‍मार्टफोन फीचर्स
OPPO Reno7 न्यू ईयर एडिशन में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, और इसके बैक पैनल में 64-मेगापिक्सेल (मुख्य) + 8-मेगापिक्सेल (अल्ट्रावाइड) + 2-मेगापिक्सेल (मैक्रो) कैमरा है। डिवाइस ColorOS 12 आधारित Android 11 पर चलता है।

OPPO Reno7 New Year Edition बैटरी
स्नैपड्रैगन 778G चिप रेनो 7 न्यू ईयर एडीशन को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ ईंधन देता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Share:

Naseeruddin Shah ने कहा- जो चाहता था सब कर लिया, अब मैं केवल...

Fri Dec 24 , 2021
डेस्क। भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने हाल ही में अपने नई वेब सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरवती’ का ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव, सोहा अली खान, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइस साहूकार और वरुण ठाकुर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस उपलक्ष पर दिग्गज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved