नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Oppo के अपकमिंग फ्लैगशिप Oppo Find N2 Flip की लॉन्चिंग तारीख कंफर्म हो गई है। 15 फरवरी को Oppo Find N2 Flip ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। Oppo Find N2 Flip की लॉन्चिंग चीन में पहले ही हो गई है और अब इसे ग्लोबल लॉन्च किया जा रहा है। Oppo Find N2 Flip के साथ clamshell फोल्डेबल डिजाइन मिलेगी। इसमें 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी। Oppo Find N2 Flip के साथ 3.62 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी।
Oppo Find N2 Flip की ग्लोबल लॉन्चिंग 15 फरवरी को होगी, हालांकि कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि Oppo Find N2 Flip के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,200 यूरो यानी करीब 1,07,000 रुपये होगी। फोन को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग इवेंट को ओप्पो के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Oppo Find N2 Flip की संभावित स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वेरियंट के फीचर्स भी चाइनीज मॉडल जैसे ही होंगे। Oppo Find N2 Flip में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 मिलेगा। फोन में 6.8 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
फोन के साथ 2.26 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जो कि OLED है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ 4,300mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved