नई दिल्ली: अगर आप भी एलआईसी (LIC) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. एलआईसी द्वारा ग्राहकों को उनकी पॉलिसी को रिवाइव करने का यह आखिरी मौका है. यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो किसी कारणवश अपना प्रीमियम नहीं भर पाए हैं और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने लैप्स्ड हो चुकी बीमा पॉलिसी को सस्ते में रिवाइव कराने के लिए एक खास अभियान चला रखा है. एलआईसी का यह अभियान 7 फरवरी का शुरू हुआ था, जो 25 मार्च को खत्म होने जा रहा है. यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को रिवाइव करने, जीवन बीमा को बहाल करने और अपने परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है.
एलआईसी ने बताया है कि जो पॉलिसी प्रीमियम पेइंग टर्म के दौरान लैप्स हुई हैं और पॉलिसी टर्म को पूरा नहीं किया है, वैसी पॉलिसी को 25 माार्च तक दोबारा शुरू किया जा सकता है. इसके लिए लेट फाइन देना होगा और पॉलिसी तुरंत शुरू हो जाएगी. एलआईसी ने इसके लिए खास कैंपेन शुरू किया है जो 7 फरवरी से जारी है और 25 मार्च तक चलेगा. जिन लोगों को इस कैंपेन का फायदा उठाना है, उन्हें 25 मार्च तक लेट फाइन देकर पॉलिसी शुरू करानी होगी.
बीमाकर्ता ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म एश्योरेंस और हाई-रिस्क प्लान के अलावा अन्य के लिए विलंब शुल्क में रियायतें दी जा रही हैं. मेडिकल रिक्वायरमेंट में कोई रियायत नहीं है. हेल्थ इंश्योरेंस और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के भी विलंब शुल्क में रियायत दी जा रही है. माइक्रो इंश्योरेंस प्लान पर एलआईसी की तरफ से विलंब शुल्क पर पूरी रियायत दी जा रही है.
एक लाख रुपये की सीमा तक एलआईसी प्रीमियम भुगतान के लिए विलंब शुल्क में 20 फीसदी की छूट यानी 2,000 रुपये की अधिकतम रियायत मिलेगी. 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये की सीमा के भीतर एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर विलंब शुल्क 25 फीसदी या 2,500 रुपये की अधिकतम रियायत की अनुमति है. अगर एलआईसी प्रीमियम भुगतान 3 लाख रुपये की सीमा से अधिक है तो विलंब शुल्क के लिए छूट 30 फीसदी या 3000 रुपये की अधिकतम रियायत है.
एलआईसी के अनुसार ऐसी पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा. कोविड की स्थिति को देखते हुए एलआईसी ने यह कैंपेन शुरू किया है. कोविड के दौरान कई पॉलिसी लैप्स हुई हैं क्योंकि आर्थिक स्थिति बिगड़ने से लोगों ने प्रीमियम देना बंद कर दिया. कोविड में एक महत्वपूर्ण बात यह उभरी कि पॉलिसी का होना जरूरी है क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में इससे बड़ी मदद मिलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved