• img-fluid

    Xiaomi के स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर वाले इस फोन को कम कीम में खरीदने का मौका, जानें ऑफर व फीचर्स

  • May 30, 2021


    आप भी अच्‍छा स्‍मार्टफोन खदीने का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । Amazon पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Mobile Saving Days) का आज (30 मई) आखिरी दिन है। अमेज़न की इस सेल में शियोमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi 10i 5G पर बेहतरीन डील दी जा रही है। वैसे तो इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन SBI कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि 1,000 रुपये की छूट के साथ आता है।

    कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 6GB+64GB वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। इसके अलावा इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।

    Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है। ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं। ये फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



    शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें अपर्चर एफ/1।75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2।2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

    पावर के लिए Mi 10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3।5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं ।

    Share:

    बर्थडे स्‍पेशल : Krishna Abhishek की किस बात से मामा गोविंदा है नाराज ? यह है वजह

    Sun May 30 , 2021
    मुंबई । बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का जन्म 30 मई 1983 को मुंबई में हुआ था. मां-बाप ने इनका नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रखा था लेकिन एक्टिंग की दुनिया में नाम बदल कर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) कर लिया. कृष्णा अपनी बेहतरीन एक्टिंग और परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved