नई दिल्ली. दिग्ग्ज टेक कंपनी Samsung) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Samsung Galaxy M53 5G लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को आज यानी 29 अप्रैल को सेल के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या खास है और इसे आप किस तरह कम कीमत में खरीद सकते हैं..
Samsung Galaxy M53 5G के शानदार फीचर्स
सैमसंग (Samsung) के इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7-इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, एफएचडी+ 1,080 x 1,400 पिक्सल रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. 5,000mAh की बैटरी के साथ इस फोन इस फोन में आपको 8GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा. आपको बता दें कि इस फोन का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें आपको क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन सेन्सर 108MP का है.
अमेजन (Amazon) पर शुरू हुई पहली सेल
29 अप्रैल से अमेजन (Amazon) पर इस स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. हम यहां इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं. इस फोन का लॉन्च प्राइस 32,999 रुपये है लेकिन अमेजन से इसे आप 20% के डिस्काउंट के बाद 26,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
एडिश्नल ऑफर्स से खरीदें और सस्ते में
Samsung Galaxy M53 5G को खरीदते समय अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा. बैंक ऑफर के बाद आपके लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, इसे अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर आप 10,400 रुपये तक बचा सकेंगे. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप Samsung Galaxy M53 5G को 10,599 रुपये में खरीद सकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved