• img-fluid

    Realme के इस दमदार 32 इंच smart TV को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा शानदार ऑफर

  • June 07, 2021


    टेक कंपनी Realme की तीसरी एनिवर्सरी सेल चल रही है। जिसमें रियलमी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। realme.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में रियलमी स्मार्टफोन्स के साथ-साथ रियलमी स्मार्ट टीवी को भी डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। इस सेल का आखिरी दिन 8 जून को है। realme.com से मिली जानकारी के मुताबिक सेल में 32 इंच के स्मार्ट टीवी को 1 हज़ार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं टीवी पर मिलने वाले ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

    कीमत व ऑफर
    इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा खरीदारी करने पर ग्राहकों को Freecharge पर ऑफर दिया जा रहा है। इसके ज़रिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 75 रुपये का कैशबैक (न्यूनतम 2 हजार की खरीदी पर) और Mobikwik से भुगतान पर 10% का कैशबैक (200 रुपये तक) मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम से पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।



    realme का 32 इंच का Smart TV HD क्वालिटी की है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आता है। Realme Smart TV में 8.7 mm का काफी पतला बेजेल दिया गया है और इसमें 24 वॉट आउटपुट का क्वॉड कोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8 GB की स्टोरेज है।

    realme के इस स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे। इसमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगा। खास बात है कि रियलमी के यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे।

    realme स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी (realme smart tv android tv) सॉफ्टवेयर पर चलती है, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा।

    Share:

    7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA को लेकर बड़ी खबर! इस दिन मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

    Mon Jun 7 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt employee) के डीए (DA) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जल्द ही लाखों कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए की सौगात मिल सकती है। नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) की इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत हो सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved