img-fluid

200MP कैमरे वाले Motorola के इस फोन को सस्‍ते में खरीदने का मौका, सेल में मिल रहा बंपर डिस्‍काउंट

November 07, 2022

नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने कुछ दिन पहले ही अपना धाकड़ Motorola Edge 30 Ultra स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था। अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कंपनी की मोटो डेज़ सेल चल रही है, जिसके तहत ग्राहक मोटोरोला के स्मार्टफोन को काफी कम दाम में घर ला सकते हैं. ग्राहकों को इस सेल सेल में ऑफर के तहत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला (Motorola ) का फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट (Discount) पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

मोटोरोला एज 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB मॉडल को 59,999 रुपये के बजाए सिर्फ 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि ग्राहकों को इस फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


बता दें कि इस ऑफर का आखिरी दिन आज (7 नवंबर) है. मोटोरोला Edge 30 Ultra दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन है. इसलिए इस फ्लैगशिप फोन पर ऑफर पाने के लिए आपको थोड़ा जल्दी करना होगा.

Motorola Edge 30 Ultra में 6.67 इंच का 10-बिट pOLED FHD+ एंडलेस एज डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HDR10+, फास्ट 144Hz4 रिफ्रेश रेट के साथ आता है. प्रोटेक्शन के लिए इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1250 निट्स है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है.

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में इंडस्ट्री का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. कैमरा के तौर पर इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता रहता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

पावर के लिए इस फोन में 4,610mAh की बैटरी दी गई है. है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए Motorola Edge 30 Ultra में 5G (13 बैंड), 4G LTE, Wi-Fi 6E,ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, NFC, DisplayPort 1.4 और USB Type-C पोर्ट है.

Share:

आईफोन के नए मॉडल्स की डिलीवरी में होगी देर, चीन में कोविड प्रतिबंधों का एपल पर असर

Mon Nov 7 , 2022
बीजिंग। चीन में कोरोना प्रतिबंधों के चलते कई बड़ी कंपनियों के उत्पादन पर असर पड़ रहा है। इस प्रतिबंध की चपेट में Iphone बनाने वाली कंपनी एपल भी आ गई है। कंपनी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि वह चीन में अपने असेंबली प्लांट में iPhone 14 का उत्पादन अस्थायी रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved