नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में एक नया 5G स्मार्टफोन, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन को आज यानी 30 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि इसे आप कितने रुपये में, कहां से और किस तरह खरीद सकते हैं..
कीमत व उपलब्धता
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को 30 अप्रैल से अमेजन (Amazon) पर सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 8GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
इस स्मार्टफोन को ऐसे खरीदें सस्ते में
आपको बता दें कि अमेजन (Amazon) पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर कोई छूट नहीं दी जा रही है लेकिन अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. साथ ही, अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस स्मार्टफोन को खरीदकर आप 10,400 रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपको इन दोनों ऑफर्स का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप कुल मिलाकर 11,900 रुपये की छूट पा सकते हैं.
इस तरह आप OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये की जगह 8,099 रुपये में खरीद सकते हैं और इस फोन के 8GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये से कम होकर 10,099 रुपये हो जाएगी.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में आपको 5,000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वनप्लस (OnePlus) का यह दावा है कि उनका यह स्मार्टफोन आधे घंटे के अंदर 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 6.59-इंच का पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक मैक्रो लेंस शामिल है. इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved