नई दिल्ली। Realme इंडिया ने पिछले महीने भारत में Narzo सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिनमें Realme Narzo 50 Pro 5G और Narzo 50 5G शामिल हैं। इनमें से Realme Narzo 50 Pro 5G की आज यानी 10 जून को पहली सेल है। फोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity का प्रोसेसर है।
Realme Narzo 50 Pro 5G की कीमत
Realme Narzo 50 Pro 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की कीमत 23,999 रुपये है। यदि आप HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2,000 की छूट मिलेगी। फोन को हाइपर ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 50 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। Realme Narzo 50 Pro 5G में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme Narzo 50 Pro 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung S5KGM1ST सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 50 Pro 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल हार्ट रेट को चेक करने के लिए भी किया जा सकेगा। Realme Narzo 50 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की Dart चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved