• img-fluid

    स्मार्टवॉच को कम कीमत में खरीदने का मौका, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलते हैं ये जबरदस्‍त फीचर्स

  • September 22, 2022

    नई दिल्ली । ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन की फेस्टिवल सेल 2022 कल यानी 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। इन सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी (laptop and tv) के साथ स्मार्टवॉच पर भी शानदार ऑफर्स मिलने वाले हैं। यदि आप भी कम कीमत में अच्छी स्मार्टवॉच (smartwatch) की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको फ्लिपकार्ट-अमेजन (flipkart-amazon) की फेस्टिवल सेल मे 1,500 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

    Noise Icon Buzz
    Noise Icon Buzz 1,500 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग (bluetooth calling) की सुविधा भी मिलती है। वॉच में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Noise Colorfit Icon Buzz में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर (blood oxygen monitor) के लिए SpO2 सेंसर, 24×7 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। वॉच के साथ 100 क्लाउड बेस्ज वॉच फेसेज और साइकलिंग, रनिंग जैसे 8 वर्कआउट मोड मिलते हैं। Noise Colorfit Icon Buzz में कनेक्टिविटी के लिए नॉयस हेल्थ सूट्स और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। वॉच चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।



    Fire-Boltt Ninja Pro Max
    Fire-Boltt की तरफ से आने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये है। स्लिम डिजाइन के साथ आने वाली Fire-Boltt Ninja Pro Max में 1.6 इंच की फुल टच डिस्प्ले मिलती है, जो 240×288 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास का सपोर्ट है। Fire-Boltt Ninja Pro Max में टच टू वेकअप, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर, 24×7 हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के लिए वॉच में IP68 की रेटिंग और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है। वॉच में 8 दिन का बैटरी बैकअप भी मिलता है। वॉच को आठ मल्टिपल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Noise ColorFit Pulse Go Buzz
    न्वाइस की इस वॉच को 1,399 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वॉच मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, रोज पिंक और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में मिलती है। ColorFit Pulse Go Buzz एक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाली वॉच है इसमें 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है। वॉच में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। वॉच में कॉल लॉग फीचर्स भी मिलता है। Noise ColorFit Pulse Go Buzz में 150 क्लाउट बेस्ड वॉच फेसेस और ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन के साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग आदि शामिल हैं। Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है। वॉच में 300mAh की बैटरी और 7 दिनों के बैकअप मिलता है।

    Ambrane Wise Eon
    इस वॉच को 1,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। Ambrane Wise Eon के साथ 1.69 इंच की ल्युसिड डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 450 निट्स है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और ब्लड प्रेशर सेंसर के साथ स्लीप ट्रैकिंग भी है। इस वॉच के साथ 60 स्पोर्ट्स मिलेंगे और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। वॉच में 7 दिनों का बैकअप मिलता है।

    Share:

    हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी, तो हेलीपैड से ही CM शिवराज ने सभा को किया संबोधित

    Thu Sep 22 , 2022
    बालाघाट: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को गुरुवार को बालाघाट के केंदा टोला (Kenda Tola of Balaghat) पहुंचना था. लेकिन भारी बारिश के चलते उनका हेलीकॉप्टर (helicopter) उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में ‘मामा’ शिवराज ने बीच का रास्ता निकाला. उन्होंने शिविर को हैलीपैड (helipad) से खड़े होकर ही संबोधित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved