• img-fluid

    ट्रिपल रियर कैमरे वाले Moto G31 फोन को खरीदने का मौका, पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत

  • December 06, 2021

    लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G31 को 29 नवंबर को भारत में लॉन्च किया था। अब Moto G31 स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में आज से शुरू हो जाएगी। Motorola स्मार्टफोन की बिक्री Flipkart के जरिए होगी। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। मोटो जी31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी इसमें मौजूद है। साथ ही इसमें 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    Moto G31 फोन कीमत व उपलधता
    Moto G31 की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है, जिसकी बिक्री Flipkart के माध्यम से होगी। फोन को कंपनी ने दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया था। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है और इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन में बेबी पिंक और मेटेऑराइट ग्रे कलर ऑप्शन मिलता है।



    Moto G31 स्‍मार्टफोन फीचर्स
    हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो+नैनो/माइक्रोएसडी कार्ड) मोटो जी31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 व रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Arm Mali-G52 MC2 GPU और 6 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए मोटो जी31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    वहीं, इसकी बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह 36 घंटे तक चलेगी। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, एफएम रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास आदि शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, एसएआर सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास शामिल हैं। इसका डायमेंशन 161.89×74.60×8.45mm और वजन 180 ग्राम है।

    Share:

    Postpaid Tariffs: आम आदमी को लगने वाला है एक और झटका, पोस्टपेड के दाम बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्ली। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने प्री-पेड प्लान के दाम बढ़ाकर फोन पर बात करना महंगा कर दिया है। लेकिन, आम आदमी पर यह बोझ बढ़ाने के बाद कंपनियां एक और झटका देने की तैयारी है। रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियां अब पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। संभावना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved