नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ समय पहले Mi 11 Lite को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस पर शानदार ऑफर और डील दी जा रही हैं। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 4250mAh की बैटरी और Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
Mi 11 Lite की कीमत और ऑफर
Mi 11 Lite स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश : 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को डिवाइस प्री-बुक करने पर एचडीएफसी बैंक की ओर से 1500 रुपये और कंपनी की तरफ से 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कुल मिलाकर ग्राहकों को 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Mi 11 Lite फोन खासियत
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi 11 Lite में 6.5 इंच का एक फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने Mi 11 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स
Mi 11 Lite स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4250mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved