नई दिल्ली। आप भी iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि आईफोन 13 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। अप्रैल 2022 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 फोन की लिस्ट में पहले नंबर पर था। अब आप iPhone 13 को अब तक की सबसे कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर के बारे में विस्तार से…
iPhone 13 अब तक की सबसे कीमत में
iPhone 13 के बेस वेरियंट यानी 128 जीबी मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन Croma पर 12% यानी 9,910 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद फोन की कीमत 69,900 रुपये हो जा रही है जो कि अब तक की सबसे कम कीमत है। आप चाहें तो ईएमआई के साथ भी इसे खरीद सकते हैं। iPhone 13 के साथ 24,080 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
iPhone 13 की स्पेसिफिकेशन
आईफोन 13 में A15 बायोनिक प्रोसेसर है जिसमें 6 कोर सीपीयू है। इसके अलावा इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। रैम और बैटरी के बारे में एपल कभी भी आधिकारिक जानकारी नहीं देता है। iPhone 13 के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। आईफोन 13 में 6.1 इंच की रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
iPhone 13 में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस बार एक नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ सेंसर ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। नाइट मोड को पहले से बेहतर बनाया गया है। दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved