• img-fluid

    बंपर ऑफर: त्योहारी सीजन में सस्ती कार खरीदने का मौका, 53000 रुपये तक मिल रही छूट

  • October 07, 2021

    नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होते ही वाहन कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न ऑफर के साथ नकद छूट देने की घोषणा कर रही हैं। इसके जरिये कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती हैं, जिसमें महामारी की वजह से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सेमीकंडक्टर (चिप) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से सितंबर में भी वाहनों की बिक्री में गिरावट रही।

    इस दौरान सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी मारुति की बिक्री में 46.16 फीसदी की कमी रही, जबकि ह्यूंडई में 23.6 फीसदी गिरावट रही। इससे उबरने के लिए कई वाहन कंपनियां नकद छूट दे रही हैं, जबकि कई एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा मोटर जैसी कंपनी कारों की खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त बीमा और एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ भी दे रही हैं।

    ह्यूंडई: 15,000 से 1.50 लाख तक छूट

    • ग्रैंड आई-10 नियोस और ह्यूंडई औरा पर कंपनी नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ 50,000 रुपये तक छूट दे रही है।
    • सेंट्रो और आई-20 जैसी कारें खरीदने पर 40,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
    • सेंट्रो, ग्रैंड आई-10 नियोस और औरा के सीएनजी वेरिएंट पर क्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये छूट पा सकते हैं।
    • कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों क्रेटा, आई-20 एन लाइन, वेन्यू, वेरना, एलांट्रा और ट्यूशन पर कोई छूट नहीं दे रही है।
    • ह्यूंडई अपनी ई-कार कोना इलेक्ट्रिक पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।

    होंडा: 53,000 रुपये तक का लाभ

    • त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी अपनी विभिन्न कारों पर 18,000 से लेकर 53,000 रुपये तक छूट दे रही है।
    • अमेज (2021) खरीदने पर लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ 18,000 रुपये तक लाभ उठा सकते हैं।
    • होंडा सिटी के जेड जेनरेशन पर 53,505 रुपये और वाई जेनरेशन पर 22,000 रुपये तक छूट पा सकते हैं।
    • कंपनी डब्ल्यूआरवी पर 40,000 रुपये और जैज पर 45,900 रुपये तक छूट दे रही है।

    टाटा: नकद डिस्काउंट के साथ मुफ्त बीमा

    • कंपनी त्योहारी सीजन ऑफर के तहत नियॉन, टियागो, टिगोर और हैरियर जैसी कारों पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, मुफ्त बीमा और एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है।
    • टाटा टियागो के विभिन्न मॉडल पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट के साथ 23,000 से लेकर 28,000 रुपये छूट मिल रहा है।  
    • टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर 28,000 छूट है, जबकि टाटा नियॉन के पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस एवं कॉरपोरेट छूट के साथ 20,000 रुपये का लाभ ले सकते हैं।
    • कंपनी अपनी ई-कार टाटा नियॉन ईवी पर 13,000 रुपये छूट दे रही है, जबकि एसयूवी हैरियर खरीदने पर 15,000 रुपये का फायदा मिल सकता है।

    मारुति: एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

    • त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी बलेनो के विभिन्न मॉडल पर एक्सचेंज बोनस, नकद और कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ 27,000 रुपये तक छूट दे रही है।
    • प्रीमियम सेडान सियाज और उसके एनिवर्सरी एडिशन खरीदने पर पर 30,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
    • इग्निस के विभिन्न मॉडल पर 12,500 से लेकर 17,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
    • कंपनी के एस-क्रॉस और उसके एनिवर्सरी एडिशन पर 30,000 से लेकर 45,000 तक डिस्काउंट मिल रहा है।

    Share:

    जिंदा रहने के लिए 46 मरीजों ने अपनी आंखें निकलवा लीं

    Thu Oct 7 , 2021
    जान है तो जहान है.. ब्लैक फंगस ने छीन ली आंखों की रोशनी… इंदौर, प्रदीप मिश्रा। ब्लैक फंगस (Black Fungus) के कारण इंफेक्शन आंख तक पहुंच चुका था। आंखों (Eyes) के जरिये यह इन्फेक्शन ब्रेन (Infection Brain) यानी मस्तिष्क तक पहुंच उनकी जान ले सकता था, इसलिए मरीजों (Patients) की जिंदगी बचाने के लिए उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved