• img-fluid

    Moto G54 5G स्मार्टफोन को आज से खरीदने का मौका, मिल रही भारी छूट

  • September 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मोटोरोला (motorola) ने हाल ही में भारत (India) में अपना मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन (smart fone) लॉन्च (launch) किया था। Motorola Moto G54 5G को आज से भारतीय मार्केट (market) में खरीदने (buy) के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। मोटो जी54 5जी देश में 20000 रुपये से कम में 256GB स्टोरेज वाला पहला 5G स्मार्टफोन है। Moto G54 5G में 6000mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Motorola के इस फोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में सबकुछ…


    Moto G54 5G Price, Features, Specifications
    Moto G54 5G कीमत
    मोटो जी54 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत हैंडसेट को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा

    मोटो के इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन को मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

    Moto G54 5G फीचर्स
    डिस्प्ले
    मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 405ppi, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

    प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
    मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-80256 GPU दिया गया है। मोटो के इस हैंडसेट में 8 व 12 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

    सॉफ्टवेयर और बैटरी
    Moto G54 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyIX स्किन के साथ आता है। फोन में ThinkShield फीचर है। फोन को ऐंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन USB 2.0 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

    कैमरा
    मोटो जी54 5जी में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    फीचर्स
    मोटो के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप और Moto Spatial Sound मिलता है। हैंडसेट में 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 161.56 × 73.82 × 8.89mm और वज़न 192 ग्राम है। मोटोरोला का यह फोन IP52 वॉटर-रीपैलेंट डिजाइन के साथ आता है।

    कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Share:

    PM Modi : नरेंद्र मोदी प्रचारक से कैसे बने प्रधानमंत्री, जानिए राजनीतिक सफर

    Wed Sep 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 17 सितंबर को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। प्रधानमंत्री मोदी का एक आरएसएस प्रचारक से प्रधानमंत्री तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के महेसाणा स्थित वडनगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved