• img-fluid

    OPPO Reno12: बेहतरीन कैमरा, दमदार बैटरी के साथ आपको मिलेगा AI फीचर्स भी

  • August 08, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। क्या आपको है शानदार और बेहतरीन तस्वीरें खींचने (taking wonderful and excellent photographs) का शौक और आप रहना चाहते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) यानी AI की मदद से सबसे एक कदम आगे तो हो जाइए खुश क्योंकि Gen AI फीचर्स से लैस ओप्पो रेनो 12 (OPPO Reno12) स्मार्टफोन आपकी ऐसी हर ख्वाहिश का जवाब है। फिर चाहे दमदार कैमरा हो या बेहतरीन डिजाइन या फिर कमाल के AI फीचर्स, OPPO के Reno12 में ये सारी खासियतें मौजूद हैं। एक नजर डालिए Reno सीरीज के एक स्लीक, स्टाइलिश और ड्यूरेबल फोन पर।


    कैमरा जो खींचें लाजवाब तस्वीरें
    OPPO Reno12 है 50MP मेन कैमरे से लैस, जिससे आप तेजी से साफ और स्पष्ट तस्वीरें पॉर्ट्रट मोड में खींच सकते हैं। OPPO का इनहैंस्ड फ्लैश स्नैपशॉट शटर स्पीड को लाइट के लेवल के हिसाब से एडजस्ट करता है, जिससे फोटो की क्वॉलिटी और भी बेहतरीन हो जाती है। Reno12 के अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम की मदद से आप अपने परिवार और दोस्तों की मन मोह लेने वाली तस्वीरें खीच सकते हैं। इसमें है 2MP माइक्रो कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, जिससे कम लाइट में भी आप बेहतरीन तस्वीरें खींच सकते हैं। इसका 32MP सेल्फी कैमरा AI पॉर्ट्रट रिटचिंग सेल्फीज फीचर्स से लैस है, जिससे सेल्फी लेते समय आपको मिलता है बेहतरीन लाइटिंग इफेक्ट्स और आपकी नैचुरल स्किन टोन ज्यादा निखरकर आती है।

    Reno12 में हैं चार अलग अल्ट्रा-क्लिकर कैमरा सिस्टम से लैस AI features:
    AI Eraser 2.0: AI Eraser फीचर GenAI का इस्तेमाल करके फोटो में मौजूद किसी भी अनचाही चीज/व्यक्ति को हटाकर उसे और बेहतरीन बनाता है।

    AI Clear Face: जब आप Reno12 Pro पर फ्रंट कैमरे से ग्रुप फोटो लेते हैं, तो यह खुद से ही लोगों की संख्या का पता लगा लेता है और ऑप्टिमाइजेशन मोड पर स्विच कर सकता है। फोटो लेने के बाद आप AI Clear face फीचर के जरिए इसे अपने एल्बम में एडिट कर सकते हैं और चेहरे की बनावट, बाल और भौंहों को और हाईलाइट करते हुए तस्वीर में चेहरे को और बेहतर बना सकते हैं।

    AI Best Face: Reno12 में AI Best Face फीचर भी मौजूद है, जो ग्रुप फोटो में बंद आंखों वाले एक्सप्रेशन को पहचान लेता है और AIGC के जरिए उसे ठीक कर सकता है। तो गलत समय पर पलक झपकाने के कारण होने वाली खराब तस्वीरों को अलविदा कहें और हर बार एक बेहतरीन ग्रुप फोटो लें!

    AI Studio: अगर आप खुद को किसी स्टार जैसे डिजिटल अवतार में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो AI Studio की लेटेस्ट GenAI टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी तस्वीरों को लाजवाब डिजिटल अवतार में बदल सकते हैं। इसके जरिए केवल एक तस्वीर से स्टाइलिश पॉर्ट्रट भी बना सकते हैं।

    डिजाइन ऐसा जो दिल को छू जाए
    Reno12 OPPO के रेनो सीरीज के सबसे स्लीक और स्टर्डी फोन में से एक है। इस फोन को OPPO के हाई-स्ट्रेंथ एलॉय फ्रेमवर्क से मेटल जैसी मजबूती और असाधारण टिकाऊपन मिलता है।

    SGS certified ये फोन शानदार परफॉर्मेंस 5-स्टार मल्टी-सीन प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें मौजूद डैमैज प्रूफ 360° आर्मर बॉडी फोन को गिरने पर टूटने से बचाती है। इतनी खूबियों वाला ये फोन केवल 7.6mm स्लीक है और इसका वजन केवल 177gm है।

    Reno12 में फोन को गिरने से होने वाले प्रभावों से बचाने के लिए OPPO ने बायोमिमेटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अंदर के कुशनिंग मैटेरियल्स को रिडिजाइन किया है। इससे फोन के अहम कंपोनेंट्स कुशनिंग मैटेरियल से घिरे रहते हैं, जिससे फोन को किसी भी ऐंगल से झटका लगने पर महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को नुकसान नहीं पहुंचता है।

    मजबूत स्क्रीन और स्प्लैश टच, गीले हाथों से भी चलेगी स्क्रीन
    6. 7 इंच वाले 120Hz क्वॉड कर्व्ड इनफाइनाइट व्यू वाली स्क्रीन के साथ फोन चलाने का मजा दोगुना हो जाता है। Reno12 Reno सीरीज के इतिहास में सबसे मजबूत स्क्रीन से लैस है, जिसे सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i है, जो फोन को गिरने, स्क्रैच और टूटने से पड़ने वाले असर से बचाने में अल्ट्रा फ्लैगशिप लेवल रेजिस्टेंस उपलब्ध कराती है। स्प्लैश टच Reno12 का ब्रैंड-न्यू फीचर है, जिसकी मदद से आप अपनी स्क्रीन पर पानी की बूंदें गिरी होने या अंगुलियां गीली होने पर भी आसानी से स्वाइप या टैप कर सकते हैं। इस फीचर की वजह से गीले हाथों से भी आसानी से फोन पर बात कर पाया। यहां तक कि बारिश में जब मेरे फोन की स्क्रीन पर पानी की बूंदें गिरी थीं, तब भी मैं बिना किसी परेशानी के मैसेज और कॉल का रिप्लाई कर पाया।

    इस फोन में मौजूद है अल्ट्रा मोड वॉल्यूम, जो आपके एंटरटेंमेंट का मजा दोगुना कर देता है। Reno12 के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर ऑडियो को पहले से कहीं अधिक जीवंत बनाते हैं-अल्ट्रा वॉल्यूम मोड, जिससे आप और भी तेज आवाज पाने के लिए वॉल्यूम को और बढ़ा सकते हैं। अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के जरिए मैंने इसका वॉल्यूम 100% पहुंचने के बाद बस वॉल्यूम अप बटन को फिर से प्रेस किया और Reno12 का वॉल्यूम 300% पर पहुंच गया, जिससे मैं फोन की आवाज को भीड़भाड़ और शोर वाली जगहों पर भी आसानी से सुन पाया।

    Share:

    क्या आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं? जानें इसके संकेत और इसे कैसे.....

    Thu Aug 8 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। रिश्तों में जीवन (life in relationships) की खूबसूरती छिपी होती है। एक अच्छा रिश्ता हमें जीवन (good relationship us life) के हर उतार-चढ़ाव का सामना करने की ताकत देता है। लेकिन कभी-कभी ठीक इसका उलटा भी हो जाता है। कुछ रिश्ते जीवन में जहर घोलने का काम करने लगते हैं। कुछ लोग होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved