• img-fluid

    Oppo Reno 6 सीरीज के तीन दमदार फोन लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स

  • May 28, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने तीन दमदार फोन क्रमश: Oppo Reno 6 Pro+, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 स्मार्टफोन को चीन में पेश कर दिया है । यह फोन 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा, तीनों ही स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस इस रेंज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है। ओप्पो रेनो 6 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, वहीं ओप्पो रेनो 6 मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से।

    तीनो फोन की कीमत
    Oppo Reno 6 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,400 रुपये) है। Oppo Reno 6 Pro की बात करें, तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है। अंत में सबसे प्रीमियम Oppo Reno 6 Pro+ की बात करें, तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 3,999 (लगभग 45,500 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,499 (लगभग 51,200 रुपये) है। तीनों फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया कंपनी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।



    फिलहाल, कंपनी ने Oppo Reno 6 सीरीज़ की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। TechRadar की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन भारतीय मार्केट में जुलाई में उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Oppo Reno 6 फीचर्स
    Oppo Reno 6 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह 7.59mm पतला और 182 ग्राम भारी है।

    Oppo Reno 6 Pro फीचर्स
    Oppo Reno 6 Pro में 6.55 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह 7.6mm पतला और 177 ग्राम भारी है।

    Oppo Reno 6 Pro+ फीचर्स
    Oppo Reno 6 Pro+ फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो प्लस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 13 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह 7.59mm पतला और 182 ग्राम भारी है।

    फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह 7.99mm पतला और 188 ग्राम भारी है।

    Share:

    पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, यह है आज का दाम

    Fri May 28 , 2021
      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमत में उछाल के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को पेट्रोल 93.68 रुपये प्रति लीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved