चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Reno 5 5G और Reno 5 Pro के बाद अब Reno 5 4G को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 44MP का कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं Reno 5 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Oppo Reno 5 4G की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 5 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
ओप्पो ने फोटोग्राफी के लिए Reno 5 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo Reno 5 स्मार्टफोन में 4,310mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग से लैस है। साथ ही इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, 4G और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo Reno 5 4G की कीमत
Oppo Reno 5 4G स्मार्टफोन की कीमत 8,690,000 VND (करीब 27,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Starry ब्लैक और Fantasy व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि ओप्पो ने Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) है। Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved