• img-fluid

    Oppo जल्‍द लॉन्‍च कर सकता है ये दो दमदार फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

  • March 11, 2022

    नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन्स, Oppo A96 और Oppo A76 लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि जहां कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, भारत के ही एक जाने-माने टिप्स्टर, अभिषेक यादव ने इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट पर खुलासा किया है..

    लॉन्च होने जा रहे Oppo के दो नए स्मार्टफोन्स
    टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें तो ओप्पो कल, यानी 12 मार्च को भारत में दो नए स्मार्टफोन्स, Oppo A96 और Oppo A76 लॉन्च करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि Oppo A96 के 8GB RAM और 128GB स्टोरज वाले वेरिएंट को $262 (करीब 29 हजार रुपये) में बेचा जाएगा और Oppo A76 के 6GB RAM और 64GB स्टोरज वाले वेरिएंट को $222 (लगभग 17 हजार रुपये) में खरीदा जा सकेगा.

    Oppo A96 स्‍मार्टफोन के फीचर्स



    ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.59-इंच के एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले, 90Hz के रिफ्रेश रेट और एफएचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है. स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट कर काम करने वाले इस फोन में आपको 8GB RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरज की सुविधा मिल सकती है. साथ ही, ये Oppo A96 5GB वर्चुअल RAM के साथ भी आ सकता है. आपको बता दें कि लीक्स के हिसाब से ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

    Oppo A76 स्‍मार्टफोन के फीचर्स
    स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट पर चलने वाले Oppo A76 में आपको 6.56-इंच का एलसीडी एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में 6GB RAM, 5GB वर्चुअल RAM और 128GB तक का इंटरनल स्टोरज मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो Oppo A76 5,000mAh की बैटरी और 33W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

    आपको बता दें कि Oppo A96 और Oppo A76 दोनों ही ब्लैक और ब्लू, दो रंगों में उपलब्ध होगा और खबरों की मानें तो इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

    Share:

    यूक्रेन में कोई रासायनिक या सामूहिक विनाश के हथियार विकसित नहीं किए गए : जेलेंस्की

    Fri Mar 11 , 2022
    कीव । यूक्रेन (Ukraine) की प्रयोगशालाओं (Laboratories) में जैविक हथियार बनाने (Making Biological Weapons) के रूस के आरोपों (Russia’s Accusations) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति (President) वलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि उनके देश में कोई रासायनिक या सामूहिक विनाश के अन्य हथियार (Chemical or Weapons of Mass Destruction) विकसित नहीं किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved