img-fluid

Oppo ने पेश की Oppo Smart TV K9 सीरीज लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

May 09, 2021


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी लेटेस्‍ट व दमदार Oppo Smart TV K9 सीरीज कई बेहतरीन फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया गया है । इसमें कंपनी ने तीन साइज- 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच में अपने टीवी लॉन्च किए हैं। सभी टीवी में LCD पैनल दिया गया है। 65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K रिजोल्यूशन दिया गया है। वहीं 43 इंच के टीवी में फुल एचडी डिस्पले दी गई है। सभी टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट है और ब्लू लाइट मोड है। Oppo Smart TV K9 सीरीज को ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी है। तीनों ही मॉडल 2 जीबी रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आते हैं।

Oppo Smart TV K9 series कीमत
Oppo Smart TV K9 सीरीज में प्राइस की बात करें तो इसके 65 इंच के टीवी की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,600 रुपये) है, 55 इंच के टीवी की कीमत 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) है और 43 इंच के टीवी की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है। हालांकि एक सीमित समय के लिए कंपनी तीनों ही टीवी को डिस्काउंट प्राइस क्रमश: CNY 3,299 (लगभग 37,700 रुपये), CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये), और CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) की कीमत पर ऑफर कर रही है। 11 मई से इस टीवी सीरीज की सेल चीन में शुरू होगी। अभी तक कंपनी ने इस टीवी सीरीज की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Oppo Smart TV K9 series खास फीचर्स
Oppo Smart TV K9 सीरीज के 65 इंच और 55 इंच के टीवी में 4K (3,840×2,160 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत DCI-P3, और 300 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। जबकि 43 इंच के टीवी में फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 230 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। Oppo Smart TV K9 65 इंच वेरिएंट 60Hz MEMC डायनेमिक कम्पेन्सेशन को भी सपोर्ट करता है जबकि दो अन्य मॉडल्स में यह फीचर नहीं दी गई है। सभी टीवी में HDR10, HDR10+, और HLG सपोर्ट भी है।



ऑडियो के मामले में Oppo Smart TV K9 65 इंच और 55 इंच मॉडल में दो 15W के स्पीकर दिए गए हैं जो कुल मिलाकर 30W की आउटपुट देते हैं और Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं। वहीं 43 इंच मॉडल में भी Dolby Audio का सपोर्ट है मगर इसमें 10W को दो स्पीकर दिए गए हैं। कुल मिलाकर दोनों स्पीकर 20W की आउटपुट देते हैं।

भीतरी फीचर्स की बात करें सभी टीवी में क्वाडकोर MediaTek MT9652 SoC चिपसेट और G52 MC1 GPU दिया गया है। सभी टीवी में 2 जीबी रैम दी गई है। 65 इंच 55 इंच के टीवी में 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जबकि 43 इंच के टीवी में 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Oppo Smart TV K9 सीरीज के टीवी ColorOS TV2.0 पर ऑपरेट करते हैं और रिमोट में वॉइस असिस्टेंस का फीचर भी है। बड़े टीवी मॉडल में far-field स्पीड टेक्नोलॉजी भी है। मगर 43 इंच के टीवी में यह फीचर नहीं दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Oppo Smart TV K9 सीरीज में ड्यूल बैंड वाइ-फाई, Bluetooth v5, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, DTMB पोर्ट, और Ethernet पोर्ट भी है। 65 इंच के मॉडल में HDMI 2.1 पोर्ट्स में एक पोर्ट के अंदर eARC का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं बाकी दो मॉडल्स में HDMI 2.0 पोर्ट्स तो हैं मगर eARC सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Share:

Lockdown में नहीं होगी परेशानी, Railway ने UP समेत इन राज्यों में बढ़ाईं स्पेशल ट्रेन

Sun May 9 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना काल (Corona Era) में पैसेंजर्स को किसी भी परेशानी से बचाने और ट्रेनों (Train) में भीड़ कम करने के मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेस्टर्न डिवीजन (Western Division) ने 20 स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है। यूपी-बिहार-महाराष्ट्र के बीच चलेंगी ट्रेन वेस्टर्न डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved