• img-fluid

    Oppo ने लांच किया K10 Vitality Edition स्मार्टफोन, कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस

  • July 27, 2022

    नई दिल्ली । ओप्पो (Oppo ) ने अपनी K10 सीरीज के नए स्मार्टफोन K10 Vitality Edition को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही OPPO K10 विटैलिटी एडिशन अब चीन में औपचारिक रूप से उपलब्ध हो गया है. OPPO K10 5G और K10 Pro 5G स्मार्टफोन के बाद यह K10 सीरीज का तीसरा डिवाइस है. फोन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है.

    फोन के K10 और K10 प्रो के चीनी वर्जन में क्रमश: Dimensity 8000 और Dimensity 8100 चिपसेट उपयोग किए जाते हैं, लेकिन चीनी कंपनी द्वारा K10 विटैलिटी एडिशन को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 778G को चुना गया है. इसकी कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है.


    फोन के स्पेसिफिकेशंस
    OPPO K10 Vitality Edition में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. K10 विटैलिटी एडिशन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 द्वारा संचालित होता है.

    स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट
    सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है. फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलता है.साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है. यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए नए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

    बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक
    कंपनी ने OPPO K10 Vitality Edition को केवल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया है. चीन में गैजेट की कीमत 2199 युआन करीब 26000 रुपये है. यह ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध है. K10 सीरीज को वैश्विक बाजार पर ध्यान केंद्रित करके बनाया गया है. K10 5G सीरीज अभी बाजार में सबसे अच्छी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक है.

    Share:

    ईडी को गिरफ्तारी करने का अधिकार, वजह बताने की भी जरूरत नहीं - सुप्रीम कोर्ट

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि ईडी (ED) को गिरफ्तारी करने का अधिकार है (Has the Right to Arrest), वजह बताने की (To Explain the Reason) भी जरूरत नहीं है (Does Not even Need) । कोर्ट ने पीएमएलए एक्ट (PMLA ACT) और ईडी के अधिकारों के खिलाफ (Against the Rights of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved