• img-fluid

    Oppo ने लॉन्च किया जबरदस्त बैटरी लाइफ वाला अपना पहला Tablet, फीचर्स ने उड़ाया गर्दा

  • February 27, 2022

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में अपना पहला टैबलेट, Oppo Pad लॉन्च कर दिया है. कमाल के डिस्प्ले और जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ इस टैब में आपको और भी कई सारे दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें कि इस टैबलेट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और ये स्टाइलस के साथ आता है. आइए Oppo Pad के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं..

    Oppo Pad का कमाल का डिस्प्ले और स्टोरेज कपैसिटी
    ओप्पो के इस टैबलेट, Oppo Pad में आपको 11-इंच की एलसीडी स्क्रीन, 2,560 x 1,600 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz का सैंपलिंग रेट मिलेगा. एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करने वाला यह टैबलेट 8GB तक के RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.


    जबरदस्त है बैटरी लाइफ और ऑडियो फीचर्स
    Oppo के सबसे पहले टैबलेट Oppo Pad के सभी फीचर्स काफी आकर्षक है लेकिन इसकी बैटरी लाइफ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ओप्पो का यह टैबलेट 8,360mAh की बैटरी और उसके साथ 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये टैब क्वॉड-स्पीकर सेटअप से लैस है जिसमें 1.8-1.9cm के चार अलग-अलग साउन्ड चेम्बर्स हैं. इस टैब के स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस और हाइ-रेस ऑडियो के सपोर्ट के साथ आते हैं.

    ओप्पो के टैब के स्टोरेज वेरिएंट्स और कीमत
    Oppo Pad को चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. पहला वेरिएंट 2,299 युआन (लगभग 27,370 रुपये) का है जिसमें यूजर्स को 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 256GB की स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है और इसकी कीमत 2,699 युआन (करीब 32,160 रुपये) है. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट Oppo Pad का टॉप-एंड वेरिएंट है और इसे 2,999 युआन (लगभग 35,720 रुपये) में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि फिलहाल इस टैबलेट को भारत में लॉन्च नहीं किया जा रहा है और इस बारे में कोई जानकारी भी जारी नहीं की गई है.

    Share:

    मोटापे से परेशान लोगों के लिए सरकार बना रही प्लान, इस टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: भारतीयों में मोटापे को लेकर बढ़ती चिंता के बीच नीति आयोग अधिक चीनी, वसा और नमक वाले खाद्य पदार्थों पर कराधान और ‘फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग’ जैसी कदम उठाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. ‘फ्रैंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग’ से उपभोक्ताओं को अधिक चीनी, नमक और वसा वाले उत्पादों को पहचानने में मदद मिलती है. रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved