नई दिल्ली । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी Oppo ने अपने नए और सस्ते स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। फोन में 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
Oppo A57 (2022) की स्पेसिफिकेशन
Oppo A57 (2022) में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Oppo A57 (2022) में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए ओप्पो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, जी, टाईप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.3 है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved