img-fluid

Oppo ने लॉन्‍च किया अपना नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स

January 06, 2022

नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में Oppo A96 5G नाम से एक नया A-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कल ही फोन के रेंडर्स इंटरनेट पर लीक हुए थे और कुछ ही घंटे बाद फोन को लॉन्च कर दिया गया. Oppo A96 5G OLED डिस्प्ले और 5G सक्षम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है. हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए Oppo A96 5G की कीमत (Oppo A96 5G Price In India), फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर करीब से नजर डालते हैं…

OPPO A96 5G Price In India
OPPO A96 5G एक 8GB + 256GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में चीन में 315 डॉलर (23,420 रुपये) की कीमत है. यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 9 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस तीन रंगों में आता है, पीच, मल्टी कलर ग्रेडिएंट, और नाइट ड्रीम नाइट स्टार.

OPPO A96 5G Specifications
OPPO A96 5G में 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+), 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, DCI-P3 कलर गैमिट ​​सपोर्ट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट के साथ 6.43-इंच OLED डिस्प्ले है. ऊपरी बाएं कोने में 16MP का सेल्फी कैमरा एक पंच-होल नेस्टिंग भी है. जबकि, पीछे की तरफ, हैंडसेट में 48MP (वाइड) + 2MP (डेप्थ) डुअल-कैमरा सेटअप है. इसके अलावा, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 5GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है.


OPPO A96 5G Design
OPPO A96 5G में OPPO Reno7 सीरीज की तरह एक फ्लैट फ्रेम है. हालांकि, रियर कैमरा लेआउट हाल के रियलमी फोन के समान है. इसके अतिरिक्त, इन कैमरों के चारों ओर एलईडी रिंग हैं. OPPO Reno7 Pro में भी नोटिफिकेशन के लिए एक समान एलईडी लाइट है. हैंडसेट के बैक पैनल में ओप्पो रेनो सीरीज़ की तरह मैट और एलिगेंट फिनिश देने के लिए कई क्रिस्टल जैसे स्ट्रक्चर्स हैं. डिवाइस की मोटाई लगभग 7.59mm है और इसका वजन लगभग 171g है.

OPPO A96 5G Battery
जैसा कि नाम से पता चलता है, OPPO A96 5G 5G कनेक्टिविटी प्रदान करता है जिसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ है. यह ColorOS 12 चलाता है.

Share:

PM मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, सुरक्षा में चूक मामले पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

Thu Jan 6 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक मामले (security lapse case) को लेकर गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इसे गंभीर विषय बताते हुये घटना पर चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved